स्पर्धा के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान - सांसद दीयाकुमारी

सांसद खेल स्पर्धा का किया शुभारम्भ , भाजपा के 23 मंडलों पर होगी वॉलीबॉल कबड्डी खो-खो और एथेलेटिक की स्पर्धा

May 8, 2022 - 20:56
 0
स्पर्धा के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगी पहचान - सांसद दीयाकुमारी


मेडतासिटी (नागौर, राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) राजसमंद सांसद दीयाकुमारी ने जिला कलेक्ट्रेट वॉलीबॉल ग्राउंड में सांसद खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया। समारोह को संबोधित करते हुए सांसद ने कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण अंग है और खेल को खेल की भावना से ही खेलना चाहिए। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार द्वारा खेलो इंडिया के माध्यम से संजोए गए सपने को साकार करना है। युवाओं को खेल के प्रति प्रोत्साहित करना और देश के कौने-कौने से खेल प्रतिभाओं को ढूँढकर प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर उनकी प्रतिभा के अनुसार अवसर उपलब्ध करवाना है। इस प्रतियोगिता के माध्यम से क्षेत्र की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिल सकेगी। 

सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि वॉलीबॉल के अलावा कबड्डी, खो-खो, और एथेलेटिक जिसमें लौंग जम्प, हाई जम्प, 100, 200 और 400 मीटर की दौड़ प्रतियोगिता भी होगी। स्पर्धा बालक-बालिकाओं के लिए अलग अलग होगी जिसमें आयु वर्ग 14 और 21 वर्ष निश्चित होगा। आयु पात्रता दिनांक 1 मई 2022 होगी।  स्पर्धाएं भाजपा के मंडल स्तर तक होगी। जिले के 23 मंडल पर 15 मई से 22 मई के मध्य होगी। मंडल स्तर पर विजेता होने वाली टीमें और खिलाड़ी जिला स्तर पर नॉकआउट पद्दति से आगे की स्पर्धा में भाग लेंगे। मंडल स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने वाला खिलाड़ी उसी मंडल का निवासी होना आवश्यक है। 

सांसद दीयाकुमारी ने किया वालीबॉल स्पर्धा का शुभारंभ- 

सांसद दीयाकुमारी ने शनिवार सायं 7 बजे जिला कलेक्ट्रेट स्थित वॉलीवाल मैदान में जिला अध्यक्ष मानसिंह बारहठ, राजसमन्द विधायक दीप्ति माहेश्वरी और कार्यक्रम संयोजक भरत पालीवाल के साथ नगर मंडल प्रथम और द्वितीय के मध्य वॉलीबॉल मैच की शुरुआत करवा कर शुभारम्भ किया। कार्यक्रम में पूर्व विधायक बंशीलाल खटीक प्रधान अरविंद सिंह महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सविता सनाढ्य मंडल अध्यक्ष सुभाष पालीवाल पार्षद और नेता प्रतिपक्ष हिम्मत कुमावत युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष मोहन कुमावत ईश्वर सिंह गोरवा ओम शर्मा कार्यक्रम सह संयोजक प्रवीण जोशी वीरेन्द्र सिंह राव सहित पार्टी पदाधिकारी जनप्रतिनिधि एवं खिलाड़ी उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है