बालिकाओं के निशुल्क कंप्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ
मकराना (मोहम्मद शहजाद)
मकराना शहर के चमनपुरा क्षेत्र स्थित गौरी कम्प्यूटर सेन्टर पर बालिकाओं के कम्प्यूटर शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ पार्षद तबस्सुम बानो के मुख्य आतिथ्य मे किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस सेवादल के प्रभारी अनवर गहलोत ने की। शिविर संचालक अब्दुल रहीम गौरी ने बताया कि महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बालिकाओं को कम्प्यूटर शिक्षा से जोड़े जाने के लिए इंदिरा महिला शक्ति प्रशिक्षण व कौशल संवर्धन योजना के तहत 12 बालिकाओं को प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर तीन माह का होगा। इस शिविर में भाग लेने वाली बालिकाओं को कम्प्यूटर संबंधी जानकारी दी जाएगी। इस मौके पर कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त करने वाली प्रशिक्षणार्थी बालिकाओं को कम्प्यूटर प्रशिक्षण की पुस्तकें दी गई। मुख्य अतिथि पार्षद तबस्सुम बानो ने कहा कि वर्तमान में कम्प्यूटर शिक्षा बहुत जरूरी हो गई है। विज्ञान के इस दौर मे कम्प्यूटर की महत्ती आवश्यकता है। उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही बालिकाओ के लिए निशुल्क कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना की सराहना की। इस मौके पर मोहम्मद आरिफ, अब्दुल अज़ीज़ निर्बाण, मोहम्मद रयान गेसावत, मोहम्मद अफजल सहित अनेक जन मौजूद रहे।