उड़ीसा पुलिस ने दबिश देकर सेना का अफसर बन कार बेचने के बहाने 2लाख 71हजार ठगने का आरोपी पकडा
पहाड़ी ,भरतपुर(भगवानदास)
गोपालगढ़ थाना क्षेत्र के ठग ने ऑनलाइन कार बेचने विज्ञापन डालकर 2लाख 71हजार रूपये की ठगी करने के वाले आरोपी को साइबर क्राइम ब्राच पटना (उडीसा) टीम को गोपालगढ़ पुलिस ने मंगलवार को दबिश देकर आरोपी को पकड कर सोैप दिया है।
पुलिस के अनुसार गोपालगढ़ थाने के गांव पथराली निवासी ओसामा पुत्र खालिद मेव ने फेसबुक पर बेगनआर कार सस्ते दामो में बेचने का विज्ञापन डाल दिया। सुधाशु शेखर नियाल पुत्र मुकुन्दा नियाल निवासी नकटीगुढा थाना कालाहांडी उडीसा बताए गए मोबाइल नम्बर पर ठग औसामा से सम्पर्क साधा गया। जिसमे उसने अपने को सेना का अफसर बताकर ट्रांसफर होने के कारण कार बेचने की बात कहकर उसे अपने चुगंल मे फसा लिया।
गाडी की डिलेवरी रोड टैक्स,आरसी गाडी नाम करने के बहाने से सुधाशु से 2 लाख 71हजार तीन सौ उन्नचास रूपये खाते मे डलवा लिए। जब सुधाशु को पता चला उसके साथ ठगी हो गई है। उसके बाद उसने साईबर क्राइम ब्राच उडीसा मे मुकदमा दर्ज कराया। जॉच के बाद जिला कालाहांडी भवानी उडीसा की साईबर क्राइम ब्रांच एंव ईकोनोमिकऑफिस के एसआई चंन्दन कुमार साहू जिला पुलिस अधिक्षक श्यामसिह से सम्पर्क कर मय टीम के गोपालगढ़ पहुचे।कामां के एएसपी हिम्मत सिह के नेतृत्व में गोपालगढ पुलिस ने उडीस पुलिस के साथ पथराली गांव मे दबिश दी।पुलिस को देख आरोपी भागने लगा घेराबंदी कर उसे पकड कर उडीसा पुलिस को सौेप दिया है