आर्मी आफिसर बन कार का सौदा कर 67हजार रूपये ठगे, दो गिरफ्तार
नौगांवा और खैरथल निवासी युवक ठगी के आरोप में गिरफ्तार दोनों ने आर्मी आफिसर बन कार का सौदा कर 67 हजार रूपये ठगे थे इनके कब्जे से मोबाइल,सिम आदि बरामद
पहाड़ी,भरतपुर( भगवानदास)
पहाड़ी- साइबर क्राइम ब्रांच की टीम ने कार बेचने का विज्ञापन डालकर 50 हजार रूपये के सौदा के 67 हजार 500 रूपये ठगने के मामले मे गोपालगढ़ क्षेत्र से दो जनो को गिरफ्तार किया है।गोपालगढ पुलिस के अनुसार 6 फरवरी को नन्द किशोर पुत्र बाबूलाल पुजारी निवासी बौरई हाल आनन्दनगर थाना कोतवाली भरतपुर ने ऑनलाइन अल्टो कार का विज्ञापन देखकर बताऐ नम्बर पर आर्मी आफिसर बने ठगो से बातचीत कर 50 हजार रूपये मे सौदा हो गया। तरह तरह के टैक्स व गाडी के कागज तैयार कराने के वहाने ठगो ने 50 हजार के स्थान पर पेटीएम से अपने खाते में 67500 रूपये डलवा लिए । फिर ना तो गाडी दी ओर पैसे लोटाने से ठगो ने मना कर दिया। साइबर क्राईम ब्रांच भरतपुर के अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक अनील कुमार मीणा के नेतृत्व में गोपालगढ पुलिस ने कार्यवाही कर जॉच के आधार पर महेन्द्र जाटव पुत्र पतराम निवासी पटानिया, मौहल्ला खेरथल जिला अलवर को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई। जिसने अपना खाता देवेन्द्र पुत्र अमीचंद जाटव निवासी रसवाडा थाना नौगावा को 6 हजार रूपये मे बेचान किया था। देवेन्द्र को गिरफ्तार करने के बाद पूछताछ में की तो दोनो ने ठगी करना स्वीकार किया है पुलिस ने दोनो को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से मोबाइल,सिम आदि बरामद की है।