राजस्थान में पिछले 4 दिन से किसान त्रस्त सरकार मस्त
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) पूर्वी राजस्थान में पिछले 4 दिन से हो रही लगातार बारिश ने किसान की फसल को पूर्ण रूप से बर्बाद कर दिया है बाजरे की बालिया खेत में ही अंकुरित हो गई है, चारा भी पूर्ण रूप से खराब हो चुका है, वहीं सरकार अब नए मुख्यमंत्री की लाबिंग में मस्त है और समस्त मशीनरी नए मुखिया का इंतजार कर रही है किसान की तरफ सरकार व अधिकारियों का ध्यान नहीं होने से आज बयाना विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने डॉ रितु बनावत के नेतृत्व में बयाना तहसीलदार अमित शर्मा के आवास पर जाकर प्रदर्शन किया और नारेबाजी कर ज्ञापन और बाजरे की अंकुरित बालियां सौंपी और कहा कि आगामी 10 दिनों के अंदर सरकार ने मुआवजा नहीं दिया तो हजारों किसानों और सैकड़ों ट्रैक्टरों के साथ बयाना में उपखंड अधिकारी कार्यालय और तहसील कार्यालय का घेराव किया जाएगा
साथ ही डॉक्टर बनावत ने राज्य सरकार पर किसानों की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले कई वर्ष से सरकारी खरीद केंद्रों पर एमएसपी की दर पर बाजरे की खरीद नहीं हो रही है सरकार ने यदि 01 अक्टूबर से सरकारी खरीद केंद्र नहीं खोलें तो जबरदस्त आंदोलन होगा वही किसानों को डीएपी खाद के लिए रात रात भर बाजार में बैठना पड़ रहा है उसके बावजूद भी ब्लैक में खरीदना पड़ रहा है, राज्य सरकार किसानों को आगामी फसल के लिए डीएपी खाद की पर्याप्त उपलब्धता कराएं इस मौके पर ऋषि बंसल आनंद उपाध्याय, राजेंद्र दमदमा, भारतीय किसान संघ के सुबध्धि सिंह, नारायण जी धाकड़, राजारामजी माखन पंडित जी गुमान सरपंच, गगन सालाबाद, दीपचंद साला बाद, मनोज शर्मा, भाग सिंह शाहपुर रामअवतार थानाडांग सहित कई किसान मौजूद थे