उपखंड भुसावर के गांव निठार निवासी डां सरोज मीणा राष्ट्रपति द्वारा की गई सम्मानित
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) विधानसभा वैर के उपखंड भुसावर के गांव निठार निवासी डां सरोज मीणा भारत की महामहिम राष्ट्रपति श्री मति द्रोपती मुर्मू द्वारा सम्मानित किया गया है।
डां सरोज मीणा ने कोरोना काल हो स्वच्छ भारत मिशन या राज्य सरकार की कोई जनकल्याणकारी योजना हो उस में बढ़ चढ़ कर भाग लेकर आम जनता को प्रेरित किया है भुसावर उपखंड के गांव निठार निवासनी डा सरोज मीणा का परिवार शिक्षित परिवार है डॉ.सरोज मीना के पिताजी श्री कन्हैया लाल मीणा,है जो खेती करते है इनकी माताजी मुथरी देवी जो गृहणी है डा सरोज मीणा के परिवार में पांच भाई बहन है
डा सरोज मीणा की शादी डोलिका वास निवासी महेंद्र मीणा के साथ हुई इनके पति महेंद्र मीणा एसीबी में डिप्टी के पद पर है इनके ससुर पूर्व मंत्री रामकिशोर मीना है डा सरोज मीणा के परिवार में इनके तीनों भाई सरकारी सेवा में है साथ ही डा सरोज मीणा की एक भाभी टीचर हैं इनका पूरा परिवार शिक्षित है और इनके परिवार के लगभग सभी सदस्य सरकारी कर्मचारी है
किसान परिवार में जन्मी और पढ़ लिख कर योग्य बना कर उसने राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर अपने माता, पिता, गांव, उपखंड ,जिला ही नही पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है ।
डा सरोज मीणा इस समय लअलवर जिला मुख्यालय पर स्थित बी एस आर राजकीय कला महाविधालय में भारत सरकार के युवा कार्यक्रम एवम खेल मंत्रायलय की राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्यक्रम एन एस एस की प्रभारी अधिकारी के पद पर सेवारत है । डा सरोज मीणा की ओर से एन एस एस इकाई में उल्लेखनीय कार्य करने पर है।
डां मीणा 24 सितंबर को नई दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुरुस्कार से सम्मानित किया गया भुसावर उपखंड के गांव निठार निवासी डा सरोज मीणा संपूर्ण भारत वर्ष में से केवल एक मात्र महिला राष्ट्रीय सेवा योजना में कार्यक्रम अधिकारी हैं । एनएसएस कार्य में उल्लेखनीय कार्य करने पर डा सरोज मीणा को पूर्व में सन 2018_19 राज्य स्तरीय अवार्ड भी मिल चुका है ।