सेवा सदन के खादी कार्यकर्ताओ की बैठक
बयाना भरतपुर
बयाना,08 सितम्बर। यहां के गांधी सेवा सदन के संचालक मण्डल की साधारण सभा की बैठक संस्था के सदस्य गिरधारी तिवारी की अध्यक्षता में हुई। जिसमें संस्था के सदस्य व खादी कार्यकर्ता आदि मौजूद रहे। बैठक में संस्था के मंत्री रामभरोसी गुप्ता ने संस्था की व्यवसायिक व रचनात्मक गतिविधियो की जानकारी देेते हुऐ प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। और बताया कि गत वर्ष संस्था की ओर से सात करोड रूप्या का खादी उत्पादन व बिक्री कर मुनाफा कमाया। उन्होने इस खादी संस्था को प्रदेश की प्रमुख व आर्थिक रूप से सृदृढड खादी संस्था बताते हुऐ खादी कार्यकर्ताओ के वेतन भत्तो में एक हजार रूप्या मासिक की वृद्वि की घोषणा की। और बताया कि कौरोना महामारी व लाॅकडाउन के बाबजूद सोशल डिस्टेंसिग व एडवाइजरी की पालना करते हुऐ खादी कार्यकर्ताओ के काम व रोजगार का विशेष ध्यान रखा गया। बैठक में संस्था के सदस्य रामदयाल गुप्ता, दाउदयाल सिघंल, महेन्द्र तिवारी, बृजेन्द्रशर्मा, नरेन्द्रशर्मा, राकेश गुप्ता व राजेन्द्र अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।
बयाना से संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट