एबीवीपी ने कैंडल मार्च निकालकर की निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग
भरतपुर,राजस्थान
कामां::- हरियाणा के बल्लभगढ़ कस्बे में हुए निकिता तोमर हत्याकांड के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पूर्व विभाग संयोजक कुमार विक्रम शर्मा के नेतृत्व में गांधी पार्क में कैंडल मार्च निकालकर महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की और निकिता तोमर के हत्यारों को जल्द फांसी की सजा दिए जाने की मांग की | एबीवीपी के नगर अध्यक्ष राजपाल यादव ने बताया कि बल्लभगढ़ की छात्रा की पेपर देकर लौटते समय गोली मारकर की गई नृसंस हत्या दुर्भाग्यपूर्ण है मेवात में बढ़ती लव जिहाद की घटनाओं को रोका जाना चाहिए मेवात क्षेत्र में हिंदू समाज की बेटियां सुरक्षित नहीं है | घटना के आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है जल्द ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमा ले जाकर आरोपियों को फांसी की सजा दिलाई जाए| जिससे बल्लभगढ़ की बेटी निकिता तोमर को न्याय मिल सके हिंदुस्तान की बेटियां अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें| कैंडल मार्च में एबीवीपी के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य कुंजबिहारी शर्मा, कृष्णकुमार कटारा, दीपक गर्ग ,राजेश्वर, राहुल शर्मा, विजय , सचिन यादव,गौरव शर्मा, धर्मेंद्र लोधा सहित अन्य एबीवीपी कार्यकर्ता मौजूद थे|
- संवाददाता :- हरिओम मीना की रिपोर्ट