प्रशासन द्वारा की गई तोड़-फोड़ का व्यापारियों ने किया विरोध
भरतपुर ... 2 मार्च 2024 को सभी व्यापारियों ने हीरादास चौराहा से तोप सर्किल तक अपने प्रतिष्ठान बंद कर आधे दिन का सांकेतिक धरना देकर आम सभा कर प्रशासन द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के तोड़फोड़ की कार्यवाही का विरोध किया। इस मौके पर भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के ज़िला प्रवक्ता विपुल शर्मा मौके पर पहुंचे और व्यापारियों से चर्चा की एवं उनको आश्वस्त किया की भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ उनके साथ है। सोमवार को भरतपुर ज़िला व्यापार महासंघ के जिलाध्यक्ष संजीव गुप्ता ज़िला महामंत्री नरेंद्र गोयल जयप्रकाश बजाज व अन्य पधाधिकारी का प्रतिनिधि मंडल,ज़िला कलेक्टर से मुलाकात कर इसका विरोध दर्ज कराएगा ।प्रवक्ता विपुल शर्मा ने कहा की व्यापार महासंघ कभी भी अतिक्रमण का समर्थन नहीं करता, परंतु अतिक्रमण हटाने के नाम पर तानाशाही भी नही सही जायेगी, आप अतिक्रमण हटाइए, उसके लिए आप पहले व्यापारी को समय दीजिए अगर वो नही हटाता है तो फिर आप कार्यवाही करें, परन्तु बिना सूचना सीधा आकार दुकानों में तोड़ फोड़ मचाना गलत है, जिसका व्यापार महासंघ विरोध करता है इस मौके पर पवन चौधरी अटारी टोहिला ,भूरा पार्षद,बिपुल बंटू भाई, बिन्नु,नीलू एवं अन्य वक्ताओं ने अपने विचार रखे और व्यापारियों को सांत्वना दी।पवन चौधरी ने हीरादास व्यापार संघ की ओर से अटलबंध थाना ब प्रशासनिक अधिकारियों का व्यापारियों के प्रति जो हमेशा सार्थक दृष्टिकोण रहा है उसकी प्रशंसा की एवं इस गतिरोध के जल्दी दूर होने की उम्मीद जताई।