खनन माफिया की पत्थरों से भरी तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्रॉली ने निगोही में घर के बाहर खड़े युवक को रौंदा, मौत
ड़ीग (भरतपुर, राजस्थान/ पदम जैन) ड़ीग उपखंड के गांव निगोही में मंगलवार की रात अवैध खनन कर पत्थर लेकर जा रहे खनन माफिया की एक टैक्टर ट्राली की टक्कर से 20 वर्षीय युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ग्रामीणों द्वारा पीछा करने पर ट्रैक्टर ट्रॉली चालक पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को रास्ते में छोड़कर मौके से फरार हो गया। बुधवार की सुबह पुलिस ने पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है।
खोह थाना प्रभारी धारा सिंह के अनुसार गांव निगोही निवासी मेघसिंह पुत्र शिवलाल बघेला ने थाना खोह में दर्ज अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मंगलवार की रात्रि में करीब साढे 9 बजे उसका पुत्र विजय सिंह 20 वर्ष अपने घर के सामने लघुशंका करके सड़क पर खड़ा था तभी एक टैक्टर जिसमे पत्थरो से भरा ट्रोला लगा हुआ था तेज गति से आया औऱ उसके लड़के को रोंद्ता और कुचलता हुआ उसका चालक ट्रैक्टर ट्रॉली को भगा कर ले गया ।उसके द्वारा शोर मचाने पर पड़ोसियों ने बाइक से ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया तो ट्रैक्टर चालक गांव बंधा चौथ के पास पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक के पिता ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि जांच करने पर ट्रैक्टर ट्रॉली का चालक भोला पुत्र ब्रजेन्द्र खाती निवासी बंधा गेट ड़ीग वताया है।
एएसआई अजय यादव ने बुधवार को रेफरल चिकित्सालय में मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा शव परिजनों के सुपुर्द कर पत्थरों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को जप्त कर लिया है।
गौरतलब है कि ड़ीग उप खंड में समूचा पर्वतीय क्षेत्र वन संरक्षित क्षेत्र घोषित होने के बावजूद वन एवं खनन विभागों की खनन माफिया से मिलीभगत के चलते वन क्षेत्र में बड़े पैमाने पर धड़ल्ले से अवैध खनन जारी है। तथा अवैध खनन कर निकाले गए पत्थरों को लेकर खनन माफिया के लोग पुलिस की कार्रवाई से बचने के लिए अपने वाहनों को लेकर आम रास्तो में हो कर भारी तेजी से निकलते हैं जिनकी चपेट में आकर पहले भी हुई दुर्घटनाओं में कई लोगों की जाने जा चुकी है।