कुम्हेर के सैह गाँव में कलेक्टर और एसपी की मौजूदगी में निकली बिंदोली: जिन अखबारों और मीडिया ने लड़की को नाबालिग बताया उसकी उम्र निकली 23 साल, खबरों का हुआ खंडन
भरतपुर (राजस्थान/ श्याम सुंदर वर्मन) कुम्हेर कस्बा के सेह में 14अप्रैल को दो समुदायों के बीच हुए झगड़े के बाद उपजे माहोल में दिनांक 19 अप्रेल को इसी गाँव में हुई दलित लड़की की शादी की बिंदोली में सुरक्षा के नज़रिए से ज़िला कलेक्टर और भरतपुर पुलिस अधीक्षक शामिल हुए थे , जिसके बारे में सोशल मीडिया और एक अख़बार के ऑनलाइन संस्करण ने यह खबर प्रकाशित हुई की उक्त विवाह जिस लड़की का हुआ वह नाबालिग थी
इस मामले पर तथ्यात्मक जानकारी देते हुए प्रो. अरविंद वर्मा ने बताया था की दिनांक 19 अप्रेल को सोनम पुत्री चंदर सिंह का विवाह हुआ था जिसकी जन्म तिथि आठवीं कक्षा की अंकतालिका के हिसाब से 15.01.99 है अतः लड़की की उम्र 23 वर्ष है इसी लड़की के विवाह का निमंत्रण पत्र भी वितरीत किया गया था ,
पूरे प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री के दिशा निर्देश है की जहां भी दलित बारातों की निकासी में दिक़्क़त आती है वहाँ ज़िला प्रशासन अपनी मोजूदगी में बारात निकलना सुनिश्चीत करें , इसी अनुपालना में ज़िला कलेक्टर भरतपुर और एस पी भरतपुर बारात की निकासी सम्पन्न करवाने गए थे । सेह का मामला अति सेंवेदनशील है अतः सभी पक्षों को सामाजिक सोहारद बनाने का प्रयास करना चाहिए और अफ़वाहों से सावधान रहना चाहिए ।इस सम्बंध में मीडिया के समक्ष साक्ष्य भी प्रस्तुत किए हैं ।
Files