प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केन्द्र भुसावर की ओर से बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम किया गया आयोजित
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय ) प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र भुसावर की ओर से महिला प्रभाग के अंतर्गत आर्य समाज महिला विद्यापीठ में अंतरराष्ट्रीय बालिका दिवस के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया l कार्यक्रम की शुरुआत ईश्वरीय स्मृति के गीत "प्रभु चिंतन करो प्रभु प्यारो "साथ ब्र. कु. संस्कृति ने की l
कार्यक्रम के दौरान मुख्य वक्ता ब्रह्माकुमारी गीता बहन जी ने कहा कि बेटी माँ - बाप की शान और अभिमान होती है बेटी चाहे तो क्या नहीं कर सकती l आज बेटों से ज्यादा बेटियां नाम रोशन कर रही है कोई डॉक्टर, कोई इंजीनियर तो कोई कलेक्टर है l बेटिओं को स्वयं आत्मनिर्भर बनकर एक अच्छा उदहारण बनकर सर्व के सामने प्रत्यक्ष करना है l रानी लक्ष्मी बाई जिन्होंने अपनी लड़ाई खुद लड़ी तो हमारे सामने उदाहरण हैँ उनको देखकर उनसे शिक्षा लेकर हमें आगे बढ़ना है l
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती गीता अग्रवाल वार्डन महिला विद्यापीठ ने अपने वक्तव्य में कहा कि बेटियों को अपने जीवन में कठिनाइयों से कभी हार नहीं खानी चाहिए l अपने अंदर आत्मविश्वास को जाग्रत रखना हैl
ब्रह्माकुमारी संस्कृति बहन ने संस्था के बारे मे जानकारी भी दी l और कहा कि ईश्वर का वरदान है बेटी, आँगन की शान है बेटी, आन - बान और स्वाभिमान है बेटी, हम सबका सम्मान है बेटी l
बेटियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और गीत,कविताएं प्रस्तुत की l अंत में सभी को ईश्वरीय साहित्य और प्रसाद भेंट किया गया l