आकाशीय बिजली गिरने से दो मजिला मकान क्षतिग्रस्त,विद्युत उपकरण व ट्रांसफार्मर जले
डीग भरतपुर
3 मई डीग के गांव बदनगढ़ में रविवार की शाम करीब 5 बजे आकाशीय बिजली गिरने से एक मकान मैं दरारें आ गई उसकी छजली ओर रेलिंग गिर गई मकान की दूसरी मंजिल छत पर रखी पानी की टंकी फट गई मकान के भीतर रखें LED, कूलर ,पंखे और अन्य विद्युत उपकरण एवं वायरिंग तथा गांव में 3 विद्युत ट्रांसफार्मर जल गए । लेकिन ईश्वर की मेहरबानी रही कि मकान के सामने खेल रहे 7 नन्हे बच्चों की जान बाल बाल बच गई। घटना के समय उक्त मकान में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था।
ग्रामवासी सुरेश लोधी ने बताया है कि रविवार की शाम करीब 5:00 बजे अचानक तेज गर्जना के साथ आकाशीय बिजली गिरने से उसके घर के सामने स्थित मानक चंद पुत्र परशुराम लोधा के दो मंजिला मकान में दरारें आ गई मकान की दूसरी मंजिल की छत पर रखी पानी की टंकी फट गई
मकान की दो छजली ओर रेलिंग गिर गई तथा मकान में रखे सभी विद्युत उपकरण और वायरिंग तथा गांव में 3 विद्युत ट्रांसफार्मर भी जल गए ईश्वर की मेहरबानी यह रही उस समय उक्त मकान में कोई भी परिवार का सदस्य मौजूद नहीं था तथा मकान के सामने खेल रहे सात नन्हे बच्चों की जान बाल-बाल बच गई।
डीग पदम जैन की रिपोर्ट