भुसावर की गणेश नगर अनाज मंडी में हुई चोरी
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भुसावर गणेश नगर अनाज मंडी में बीती रात को अज्ञात चोरों ने मंडी परिसर में एक व्यापारी की आड़त की दुकान से माल से भरे पांच प्लास्टिक के भरे अनाज के कट्टो को चोरी करके ले गए।
चोरी की हुई वारदात की घटना को लेकर गणेश नगर अनाज मंडी के व्यापारियों ने अनाज मंडी के गेट पर ताला लगा दिया।
गणेश नगर अनाज मंडी में हुई चोरी की सूचना पर भुसावर पुलिस और मंडी के अधिकारी मौके पर आए। गणेश नगर अनाज मंडी में हुई चोरी को लेकर व्यापारियों ने मंडी बंद कर दी।
जिससे कास्तकारो को काफी परेशानी हुई। गणेश नगर अनाज मंडी में आडतिया बृज किशोर शर्मा की दुकान से अज्ञात चोर अनाज से भरे प्लास्टिक के आधा दर्जन कट्टो को मंडी में से चोरी करके ले गए ।
बृज किशोर शर्मा ने बताया की एक अगस्त को वह अपनी दुकान पर 47कट्टा रख कर गए ।जब आज सुबह मंडी आए तब उनके 47कट्टो में से पांच कट्टे गायब मिले ।
मंडी के व्यापारियों ने बताया की भुसावर अनाज मंडी के व्यापारी हर वर्ष सरकार को टैक्स देते है लेकिन मंडी में सरकार की ओर से कोई सुविधा नही दी जा रही है।
उन्होंने बताया की मंडी चार दिवारी के उपर लोहे के तार नही लगाए गए हैं और न ही कोई लाइट की उचित व्यवस्था है। मंडी की चार दीवारी को कूद कर चोर इस मंडी में आ जाते है। गणेश नगर अनाज मंडी में पूर्व में भी कई बार चोरी की बरदात हो चुकी है गणेश नगर अनाज मंडी में हुई चोरी की वारदात की सूचना भुसावर थाना और बयाना मंडी के सचिव को दी।
चोरी की सूचना पर भुसावर थाने के हेड कांस्टेबल जल सिंह मय पुलिस के मंडी गए और मंडी में हुई चोरी की वारदात की जानकारी मंडी के व्यापारियों से ली मंडी में चोरी के विरोध में गेट पर तालाबंदी कर दी जिससे मंडी में आने वाले किसानो को भारी परेशानी हुई। किसान बिना जिंस बेचे ही वापिस लौटते हुए नजर आए ।