कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना और सोशल डिस्टेंससिंग की पालना करना आवश्यक- जैफ
डीग भरतपुर
डीग - 30 जुलाई जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अमनदीप सिंह कपूर के निर्देशानुसार गुरुवार को डीग कस्बे की टाउन चौकी पर सीएलजी सदस्यों की बैठक पुलिस उपाधीक्षक मदनलाल जैफ की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में उपखंड में कोरोना के बढ़ते संक्रमण पर चिंता जताते हुए इसे फैलने से रोकने के विभिन्न उपायों और सावधानियों पर चर्चा की गई । सीओ मदनलाल जैफ ने कहा कि रक्षाबंधन और ईद के पर्वो के मौके काफी भीड़भाड़ होती है कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए भीड़ को नियन्त्रित करना और लोगों से सोशल डिस्टेंस की पालना कराना हम सभी का दायित्व है । उन्होंने सीएलजी सदस्यों से कहा कि कोरोना के बढ़ते दायरे के प्रति सभी को जागरूक रहना चाहिए ।क्योंकि सावधानी ही बचाव है । वहीं उन्होंने सभी से सोसियल डिस्टनसिंग की पालना करने व घर से बाहर निकलते वक्त मास्क पहनने की अनिवार्यता पर जोर दिया । उन्होंने कस्बे में बाजार के खुलने के समय के बारे में उपखंड स्तरीय अधिकारियों से चर्चा कर इस बाबत निर्णय लेने की बात कही । इस अवसर पर तहसीलदार सोहन सिंह नरुका व थाना प्रभारी गणपतराम चौधरी ने भी सीएलजी सदस्यों को कोरोना के प्रति जागरूकता का प्रसार करने को प्रेरित किया । बैठक में टाउन चौकी प्रभारी अजय कुमार यादव सहित सीएलजी सदस्य व कस्बे के गणमान्य नागरिक मौजूद थे ।
डीग से पदम जैन की रिपोर्ट