रैणी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर लगा स्वास्थ्य मेला, 571 मरीज हुए लाभान्वित
रैणी (अलवर, राजस्थान/महेश चन्द मीना) अलवर जिले की पंचायत समिति रैणी मुख्यालय पर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार स्वास्थ्य मेले का आयोजन शनिवार को किया गया जिसका शुभारंभ स्थानीय विधायक जौहरीलाल मीना ने रैणी प्रधान मीरा मांगेलाल मीना व स्थानीय सरपंच मीरा शिवचरण सैदावत की उपस्थिति मे किया गया।
मिडिया को रैणी बीसीएमओ सुगन लाल मीना के द्वारा बताया गया कि इस स्वास्थ्य मेले मे सभी रोगो के विशेषज्ञ डाक्टर मौजूद रहे तथा सीएचसी पिनान प्रभारी डाक्टर आरडी मीना व गढ़ीसवाईराम सीएचसी प्रभारी डाक्टर केसी मीना व माचाडी पीएचसी प्रभारी डाक्टर पुखराज मीना व पाडा सीएचसी प्रभारी अरूण मीना सहित अनेक वरिष्ट चिकित्सक मौजूद रहे। इसके अलावा बीसीएमओ मीना ने बताया कि दन्त ,नेत्र, नाक कान गला, शुगर आदि की जांच की गई, एनिमियामुक, परिवार कल्याण, टलीमेढिशन;तम्बाकू नियंत्रण आदि के बारे मे जानकारी दी गई और योगाभ्यास भी सिखाया गया तथा दिव्यांग प्रमाणपत्र भी दिए गए।
इस मेले मे 571 मरीज लाभान्वित हुए और 400 बीपी व 401 शुगर और 90 कोविड टीकाकरण व 24 नियमित टीकाकरण व 14 मरीज एच आई वी तथा 28 यूनिट रक्तदान हुआ तथा 15 दिव्यांग प्रमाणपत्र ज्रारी किए गए तथा और भी कई तरह के मरीजो ने इस मेले का लाभ लिया। यह सारी जानकारी मिडिया को रैणी बीसीएमओ सुगन लाल मीना के द्वारा दी गई है।