श्रीगुरु पूर्णिमा महोत्सव व विराट धर्म सम्मेलन की व्यापक तौर से चल रही तैयारियाँ
बृजभूमि के दर्शन व निवास परम सौभाग्य- स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीणा) तीर्थराज विमल कुण्ड स्थित श्री हरि कृपा आश्रम के संस्थापक व श्री हरि कृपा पीठाधीश्वर विश्व विख्यात संत स्वामी श्री हरि चैतन्य पुरी जी महाराज ने आज बृजभूमि, ब्रजराज, ब्रजरज व ब्रजवासियों की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि अनेक जन्मों के पुण्य जब उदय होते हैं व सदगुरूदेव व परमपिता परमात्मा की असीम अनुकम्पा होती है तभी बृजभूमि व संतों के दर्शन व सेवन का परम सौभाग्य प्राप्त होता है ।
बृजभूमि, ब्रजराज, ब्रजरज व ब्रजवासियों की महिमा अपार है व उसका वर्णन करने की सामर्थ्य किसी में भी नहीं । सौभाग्य से यदि हमें ये अवसर प्राप्त हुआ है तो इन सबकी गरिमा, मर्यादा, पवित्रता इत्यादि को बरकरार रखते हुए प्रभु के प्रति कृतज्ञता अर्पित करनी चाहिए । इस बीच लगातार स्थानीय, क्षेत्रीय व देश के विभिन्न भागों से हरि भक्तों का ताँता लगा हुआ है ।
10 जुलाई से 13 जुलाई तक श्री गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री हरि कृपा आश्रम में विराट धर्म सम्मेलन का आयोजन किया गया है जिसकी तैयारियाँ व्यापक तौर पर चल रही है । इसी क्रम में 12 जुलाई को भगवान श्री कृष्ण की लीला स्थली कामवन धाम में विशाल कलश यात्रा का प्रातः 8 बजे से आयोजन किया गया है । 13 जुलाई को रामायण पाठ, यज्ञ, श्री महाराज जी के दिव्य प्रवचन के अलावा देश के विख्यात भजन गायक व कलाकार अपनी भावपूर्ण प्रस्तुतियाँ देंगे । विशाल भण्डारे का भी आयोजन किया गया है । श्रीहरि कृपा आश्रम की ओर से धर्म प्रेमी जनता को धर्म लाभ अर्जित करने के लिए प्रेमपूर्ण आमंत्रण दिया गया है।