रूपवास, रूदावल व उच्चैन में रैंडम सैम्पलिंग कराई जाएगी

Aug 30, 2020 - 01:08
 0
रूपवास, रूदावल व उच्चैन में रैंडम सैम्पलिंग कराई जाएगी

रूपवास भरतपुर

रूपवास 29 अगस्त। रूपवास उपखंड में धीरे धीरे दबे पांव कोरोना संक्रमण फैलने के मामले सामने आने के बाद स्थानीय प्रशासन व मेडीकल विभाग की ओर से विशेष सतर्कता बढा दी गई है। उपखंड अधिकारी ललित मीणा की ओर से  विशेष निर्देश जारी कर अब कस्बा रूपवास, रूदावल व उच्चैन में लोगो की रैंडम सैम्पलिंग कराने व सभी पटवारीयों एवं पंचायत सचिवों आदि को अपने अपने इलाकों में विशेष सतर्कता बरतने और कोरोना के मामलों को लेकर अपनी नजर बनाए रखने और प्रशासन को अवगत कराने के लिए निर्देशित किया गया है। रेंडम सैम्पलिंग का यह कार्य शनिवार से तीनों कस्बों के बाजारों में शुरू होना था। जो लाॅकडाउन के चलते इस दिन बाजार बंद रहने से शुरू नही हो सका। ब्लाॅक सीएमएचओ डाॅ.रामअवतार शर्मा के अनुसार शनिवार व रविवार को लाॅकडाउन और छुट्टी रहने के कारण सोमवार से रेंडम सैम्पलिंग का कार्य संबंधित पीएचसी प्रभारीयों की देखरेख में शुरू किया जाएगा। जिसके लिए अलग अलग टीमें गठित की गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले कुछ दिनों में ही अब तक रूपवास क्षेत्र में कोरोना पाॅजिटिव के 161 मामले सामने आ चुके है तथा 3200 से अधिक लोगों की सैम्पलिंग कर जांच कराई जा चुकी है।

रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow