जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी ने मंदिर से निकलकर भक्तों को दिए दर्शन

Aug 30, 2020 - 01:05
 0
जलझूलनी एकादशी पर ठाकुर जी ने मंदिर से निकलकर भक्तों को दिए दर्शन

बयाना भरतपुर

बयाना 29 अगस्त। भादौ के महीने की शुक्लपक्ष की बडी जलझूलनी एकादशी के अवसर पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रो में भी मंदिरों में भक्तों की ओर से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों व पूजा अर्चना आदि के आयोजन किए गए। जिनमें भक्तों व महिलाओं ने श्रद्धाभाव से भाग लेकर सुखसमृद्धि व शांति की कामना करते हुए सभी को कोरोना से बचाए रखने के लिए भी प्रार्थना की। महिलाओं ने इस दिन दिनभर निर्जला व्रत रखा जो दोपहर को ठाकुर जी रूपी भगवान श्रीकृष्ण के मंगलबिहार के दौरान दर्शन कर व्रत खोला। निर्जला एकादशी के अवसर पर ठाकुरजी महाराज भगवान श्रीकृष्ण के बालरूप का डोले सजाए गए।जो बैंडबाजों की धुनों व जयकारों और भजन कीर्तन के साथ नगर भ्रमण पर कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में भी घुमाए गए। जिनका भक्तों ने रास्ते में जगह जगह रोककर पूजा अर्चना करते हुए प्रसाद के रूप में फल चढाए। इस दिन कस्बे के अग्रवाल पंचायती मंदिर, रामलला मंदिर, बडवाले मंदिर, गोविंद जी मंदिर आदि मंदिरों सहित गांव सिंघाडा व ब्रम्हबाद के मंदिरों से भी श्रीकृष्ण के बालरूप के डोले सजाकर उन्हें गली मौहल्लों में घुमाते हुए भक्तों को दर्शन कराए। इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग व कोरोना एडवाइजरी का विशेष ध्यान रखा गया।  

संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट 

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow