प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केन्द्र वैर पर 88 वां त्रिमूर्ति शिव जयन्ती कार्यक्रम का आयोजन
वैर (भरतपुर)- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय उप सेवा केंद्र वैर पर 88 वां त्रिमूर्ति शिव जयंती कार्यक्रम आगरा सब जोन सह प्रभारी एवं भरतपुर सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी ब्र. कु.कविता दीदी जी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया |
" परमात्मा धरती पर आ चुके हैं और उनक़ो धरती पर आए हुए 88वर्ष हो चुके हैं, उनके वापिस जाने का समय आ चुका है आप अविनाशी ज्ञान रत्नो से अपनी झोली भर लो फिर मत कहना बताया नहीं |आप सभी क़ो शिव रात्रि की मंगल कामनाये, बधाइयाँ "उक्त विचार राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी कविता दीदी ने अपने वक्तव्य में प्रस्तुत किये |
ब्रह्मा कुमारी बहनो ने शिव रात्रि की महिमा अपने शब्दों से की वह अवर्णनीय हैं और महिमा योग्य है | इनका कार्य बहुत ही रूचि कर और प्रेरणा स्पद है | उक्त विचार मुख्य अतिथि श्री रांगेय राघव कॉलेज के प्राचार्य भ्राता बालकृष्ण शर्मा ने शिव रात्रि कार्यक्रमके अंतर्गत प्रस्तुत किये | राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बबीता दीदी रूपबास सेवा केंद्र प्रभारी ने शिव रात्रि का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि शिव कल्याणकारी है शिवलिंग पर बेर,आक,धतूरा चढ़ाने का अर्थ है कि हम अपने जीवन से बुराइयों का त्याग करते हैं | एवं परमात्मा से शक्ति भरते हैं |
ब्रह्मा कुमारी पावन बहन ने परमात्मा का सत्य परिचय दिया |
सभी अतिथियों, दीदियों का तिलक, बैज, पटका, माला पहना कर ब्रह्माकुमारी गीता बहन एवं संस्कृति बहन ने स्वागत किया एवं सभी अतिथियों द्वारा झंडारोहण किया गया एवं नारे लगाए गए और प्रतिज्ञा की गई | कुमारीआशी ने सुंदर नृत्य " मेरे सतगुरु प्यारे दा दरबार बड़ा सोडा हैं,के द्वारा सभी का स्वागत किया | अंत में सभी को ईश्वरीय साहित्य एवं प्रसाद भेंट किया गया |इस कार्यक्रम में ब्रह्मा कुमारी संस्कृति बहन, अन्नू बहन,भ्राता अनिल गर्ग,हिम्मत भाई, लोकेश भाई एवं अन्य भाई बहन उपस्थित हुए |