कस्बे में दी कोरोना ने दस्तक, 18 वर्षीय युवक निकला कोरोना पॉजिटिव
18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव युवक महाराष्ट्र से आया कस्बा नगर महाराष्ट्र में करता था मजदूरी का काम युवक को नगर कस्बे के देवनारायण छात्रावास में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था
भरतपुर, राजस्थान ||
नगर कस्बे में निकला एक 18 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव युवक महाराष्ट्र से आया कस्बा नगर महाराष्ट्र में करता था मजदूरी का काम युवक को नगर कस्बे के देवनारायण छात्रावास में क्वॉरेंटाइन कर दिया गया था बीसीएमओ मयंक शर्मा ने बताया इकराम पुत्र सफरु दींन उम्र 18 साल जाति कुरैशी वार्ड नंबर 11 नगर का निवासी है जोकि 22 मई 2020 को शाम को 7 बजे मानपुर मुंबई महाराष्ट्र से ट्रक से रवाना होकर 24 तारीख को सुबह 9:00 बजे बगड़ की तिराया अलवर पहुंचा बगड़ के तिराया से इस युवक ने किसी से लिफ्ट लेकर बड़ौदा मेव पहुंचा बड़ौदामेव से उसके पिता सफरूदीन रिक्शे से उसको नगर लेकर आया और सीधे नगर सीएससी पहुंचे सीएससी पर लाने के बाद इसकी स्क्रीनिग की। युवक की सेंपलिंग कराके उसको घर ना भेजकर सीधे सीएससी नगर से देवनारायण हॉस्टल में बना क्वॉरेंटाइन सेंट्रल पर इसको शिफ्ट करा दिया गया 26 तारीख को जब इसकी सेंपलिंग ली थी जो इसका रिजल्ट आया रिजल्ट में युवक पॉजिटिव पाया गया पॉजिटिव आने पर उस युवक को भरतपुर आरबीएम अस्पताल में शिफ्ट करा दिया गया और मयंक शर्मा ने बताया कि इसमें एक अच्छी बात यह रही जब यह व्यक्ति हमारे पास आया आरआर बी टीम नगर ने इसको तुरंत सीएससी नगर से सीधा क्वॉरेंटाइन सेंटर पर शिफ्ट करा दिया गया जिससे यह युवक अपने घर नहीं जा पाया गया वहां संक्रमण फैलाने की स्थिति नहीं बन पाई
लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट