रुपबास में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को किया जल संरक्षक के प्रति जागरूक
रुदावल (भरतपुर,राजस्थान/ सोहन सिंह योगी) पंचायत समिति रूपबास में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया जिसमें ग्रामीणों को पानी के महत्व संबंधी जानकारी दी गई जल जीवन मिशन योजना के भारती विकास संस्था के आई एस ए जिला परियोजन समन्वयक टीना चौधरी के निर्देशन में जल जीवन मिशन योजना के तहत पंचायत समिति रूपबास में ब्लॉक कोऑर्डिनेटर चिराग तोमर एवं भूपेंद्र सिंह के देखरेख में तथा जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के निर्देशों अनुसार गुरुवार को ग्राम पंचायतों के सभी गांव रुदावल, माडापुरा सुपरा, बोसोली, मडोली, रतुआ श्रीनगर में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया नुक्कड़ नाटक में कलाकारों के माध्यम से ग्रामीणों को जल संग्रहण एवं जल स्वच्छता एवं जल जनित बीमारियों से बचाव सामुदायिक सेवा के रूप में कुल लागत का 10% प्रतिशत राशि जन सहयोग के रूप में एकत्रित कर ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के खाते में जमा कराना अनिवार्य बताया तथा ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के माध्यम से जल वितरण प्रणाली के संचालन में प्रबंधन तथा हर जल हर नल को प्रेरित करते हुए ग्रामीणों को जल जीवन मिशन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अनुग्रह किया गया