महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने किया जिलास्तरीय ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों का शुभारम्भ
दौसा (राजस्थान/ दिनेश सैहणा ) महिला बाल विकास, बाल अधिकारिता एवं आयोजना विभाग मंत्री श्रीमती ममता भूपेश ने आज दौसा के स्वतंत्रता सेनानी रामकरण जोशी विद्यालय में राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों की जिलास्तरीय प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। मंत्री जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि ग्रामीण खेलों के इस अनूठे आयोजन से प्रदेशभर में उत्साह और उमंग का माहौल है लगभग 40 लाख बच्चों ने इन खेलों में भाग लिया है, हमारे बच्चों को अपनी प्रतिभा और क्षमता दिखाने का मंच प्राप्त हुआ है माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी की इस अभिनव पहल के लिए अभिनन्दन धन्यवाद करती हूँ कि बच्चो की छुपी हुई प्रतिभा हम सबके संज्ञान में आयी। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी के नेतृत्व में राजस्थान सरकार सभी वर्गों और क्षेत्रो की बेहतरी के लिए शानदार काम कर रही है स्कूल, कॉलेज, चिकित्सालय, बिजली पानी सड़क सभी क्षेत्रों में अभूतपूर्व विकास हुआ है। बच्चे और युवा देश का भविष्य हैं इसी को दृष्टिगत रखते हुए सरकार ने छात्र युवा हित में अनेक कार्यक्रम शुरू किए हैं। मंत्री जी ने मंच से राजीव गांधी ग्रामीण ओलिम्पिक खेलों में प्रदेश में प्रथम आने वाले दौसा जिले के बच्चे को 1 लाख रूपये व द्वितीय स्थान प्राप्त करने पर 50 हजार रुपये का पुरुस्कार स्वयं के कोष से देने की भी घोषणा। इस दौरान दौसा विधायक कृषि विपणन राज्यमंत्री श्री मुरारीलाल मीणा जी, नगरपरिषद सभापति श्रीमती ममता चौधरी जी, जिलाप्रमुख श्री हीरालाल सैनी जी, स्थानीय जनप्रतिनधिगण एवं अधिकारियों की उपस्थिति रहे