जूते चप्पल की अनाधिकृत भट्टी से फैल रहा प्रदूषण: बंद कराने की मांग
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी कस्बा के जाटव मोहल्ले के वासिन्दो ने मोहल्ले मे अनाधिकृत रूप से जूते चप्पल की सॉल उतारने की भटटी संचालन होने से लगातार प्रदूषण फैलने की शिकायत ग्रामं पचायत अधिकारियों से की है।
मोहल्लेवासियो ने शिकयती पत्र मे बताया कि कस्बे के जाटव मोहल्ले में बलदेव पुत्र चंदगी जाटव ने पुराने जूते चप्पल की शॉल उतारने की भटटी संचालित कर रखी है जिससे वायु प्रदूषण से जनजीवन प्रभावित होने लगा है। ग्रामीणो ने भटटी बंद कराने की मांग की है।
पवन (ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत पहाड़ी) का कहना है कि- मौहल्लेवासियो ने शिकायत की है भटटी संचालन की जॉच कराके नोटिस जारी कर कार्रवाही की जा रही है।