युवा सैनिक की अंतेष्ठी में उमड़ा जनसैलाब
प्रदीप की बरेली में हृदय गति रुकने से 25 मई को मौत हो गई थी। वह जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में क्लर्क पद पर तैनात था।
डीग भरतपुर
डीग-28 मई। डीग के गांव बहज में देर रात्रि आए सैनिक प्रदीप सिंह के शव की गुरुवार की प्रातः गांव के मुक्तिधाम में अंत्येष्टि की गई। प्रदीप की बरेली में हृदय गति रुकने से 25 मई को मौत हो गई थी। वह जाट रेजीमेंट सेंटर बरेली में क्लर्क पद पर तैनात था। तथा दो बर्ष पहले सेना में भर्ती हुआ था । उसकी शादी डेढ़ बर्ष पहले हुई थी I
प्रदीप का शव लेकर जाट रेजीमेंट के जवान बुधवार की मध्यरात्रि को जैसे ही गांव वहज में उसके घर पहुंचे कोहराम मच गया। प्रदीप की असमय मौत से उसकी 6 माह की गर्भवती पत्नी पूजा ओर मा बिमलेश का रो रो कर बुरा हाल है।प्रदीप के अंतिम संस्कार में पूरा गांव उमड़ आया था हजारों लोगो ने उसकी पार्थिव देह पर पुष्प अर्पित कर अश्रु पुरित नेत्रों से उसे अंतिम विदाई दी ओर उसके पिता सेना के सेवानिवृत्त हवलदार वीरेन सिंह को ढाढस बंधाया। उसकी अंतिम यात्रा में युवा तिरंगे झंडे के साथ जब तक सूरज चांद रहेगा प्रदीप तेरा अमर नाम रहेगा जय घोष लगाते हुए उसके शव पर पुष्प वर्षा करते चल रहे थे। उसकी पार्थिव देह को मुखाग्नि उस के बड़े भाई विष्णु ने दी इस मौके पर तहसील दार सोहन सिंह नरूका , एस आई जगदीश सिंहसरपंच सुभाष वावू, शीशराम हवलदार पूर्व सरपंच धर्मवीर फौजदार चंद्रपाल सिनसिनवार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे ।
पदमचंद जैन