गौशालाओ के समीप डंपिग यार्ड निषेध हो- अहलुवालिया
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) भारत सरकार एनिमल वेलफेयर बोर्ड केन्द्रिय सदस्य एंव हरियाणा सरकार के पूर्व आयुक्त मोहन सिह अहलूवालिया ने गत दिनो दान धरती वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत क्षेत्र का दौरा किया। जिसमे गौशालाओ के समीप सरकार की ओर डंपिग यार्ड बनाने के प्रस्तावत सामने आने पर अहलूवालिया ने राजस्थान सहित अन्य राज्यो के मुख्य सचिव को पत्र भेज डंपिग यार्ड पर रोक लगाने के लिए पत्र प्रेषित किए है।
केन्द्रिय एनिमल वेलफेयर बोर्ड के सदस्य अहलूवालिया ने बताया हेै कि दौरे के दौरान भरतपुर जिले के सीकरी कस्बे के समीप पटवन विहार ग्राम भेरू जयश्री पंचायत के अंतर्गत मन्दिर के साथ विशाल गौशाला संचालित है। उसके समीप राज्य सरकार की ओर से डंपिग यार्ड बनाने का प्रस्ताव प्रस्तावित होने की शिकायत ग्रामीणो ने की है।जबकि नियमानुसार गौशालाओ एंव गौचर भूमि के समीप डंपिग यार्ड कूडा गोदाम गायो को उनके भोजन से वचित करता है।जबकि जयश्री की गौशाला के समीप स्थित भूमि गायो के भरण पोषण पालन के काम आ रही है।
यदि डंपिग यार्ड का निर्माण होता है तो गंदगी के कारण गौवंश की बीमारी व भूख से मरने की सम्भावना बढ जाती है।जिसको लेकर राजस्थान हरियाणा, पंजाव, हिमाचल, जम्मू कश्मीर, दिल्ली व उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, छतीशगढ, महाराष्ट्र उत्तराखण्ड, हिमाचल, झारखण्ड विहार के मुख्य सचिवो को पत्र लिखकर प्रस्तावित डंपिग यार्डाे को निषेध करके एक किलोमीटर तक वहॉ वृक्षारोपण में फलदार व छायादार पोधा लगाने की मांग की है।