मूकबधिर नैशनल चेंम्पियन घनश्याम पहलवान का भव्य स्वागत
पहाड़ी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी तहसील के गांव बुराना, बोडोली डहर मे ग्रामीणो नें गुरूवार को भैसेडा के मूकवधिर घनश्याम नेशनल चेंपियन गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान को साफा बाध 11हजार रूपये भेट कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर पूर्व विधायक गोपी चंद गूर्जर ने कहॉ गत दिनो मक्ररसक्रातिं के अवसर पर गांव हुए दंगल मे नेशनल चेपियन गोल्ड मेडलिस्ट पहलवान घनश्याम के मुकावले मे कोई पहलवान नही उतरा उसके बाद भूलवश जो उपेक्षा की गई। वह निदनीय शर्मसार करने वाली भूल है। इस पृथ्वी पर जो भी योग्य प्रतीभा किसी भी जाति धर्म की हो उनका सम्मान करना हम सभी का कर्तव्य है। इसी तरह से बुराना गांव मे कुलदीप बेसला की ओर से साफा बोंधकर सम्मान किया गया। गौरतलव है पहाडी के भैसेडा निवासी घनश्याम पहलवान (गूंगा) जो गोल्ड मेडल प्राप्त किए है गत दिनो इन्दोर के नेशनल कुश्ती दंगल मे सिलवर मेडल प्राप्त कर विजय प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया था। ग्रामीणो सामुहिक साफा बांधवार कर 11 हजार रूपये एंव बाबा जयगुरूदेव का प्रतीक चिन्ह भेट कर सम्मान किया गया है। इस मौके पर रिटार्यड एसआई दयाराम, भूरा सिह, गोपी चंद गूर्जर, लेखराज पहलवान,प्रहलाद बुराना, देवीराम अलीपुरियॉ, घसीटा राम सेनी, कुलदीप बैसला रामसिह, सुभाष चंद, अर्जुन सिह, बंशो सिह, मुरारीलाल नरूका, हरी, महावीर सिह आदि मोजूद थे।फोटो केपसन-पहाडी-४ पहलवान कासाफा बांध कर स्वागत करते हुए