तमिलनाडू के विधायक से ठगी के मामले में गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र का युवक गिरफ्तार
नगर पुलिस द्वारा सैक्शटॉर्शन कर ठगी करने के मामले में एटीएम से कमीशन पर रूपये निकालकर देने वाले अरशद को दस्तायाब कर विधि से संघर्षरत 2 बालकों को संरक्षण में लेकर तमिलनाडू पुलिस को किया सुपुर्द।
नगर,भरतपुर
भरतपुर जिले के थाना नगर के द्वारा रूपिन्दर सिंघ पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रेंज भरतपुर व जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा के आदेशानुसार अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक कामां हिम्मतसिंह व वृताधिकारी वृत नगर रामगोपाल के सुपरविजन में कार्यवाही करते हुए थानाधिकारी हरलाल मीना पु.नि. के नेतृत्व में तमिलनाडू साईबर पुलिस टीम के साथ सयुक्त कार्यवाही करते हुए सैक्सटॉर्शन द्वारा ठगी कर कमीशन पर एटीएम से रूपये निकालने वाले आरोपी अरशद पुत्र मुंशी जाति मेव उम्र 38 साल निवासी छतरपुर थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को दस्तायाब कर सैक्सटॉर्शन वीडियो बनाकर रूपये ऐंठने वाले विधि से संघर्षरत 2 बालकों को संरक्षण में लेकर तमिलनाडू पुलिस को सुपुर्द किया गया ।
कार्यवाही का विवरण- मेवात के ठगों ने तमिलनाडू के विधायक सरवन कुमार से लडकी बनकर वीडियो कॉल पर चिकनी चुपडी बातें कर न्यूड वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर रूपयें ऐंठ लिए इस पर तमिलनाडू में थैनी जिले के साईबर थाने पर धारा 67, 67ए आईटी एक्ट व 420, 506(आई) आईपीसी में पंजीबद्व कर साईबर ठगों की गिरफतारी हेतु दिनांक 14.07.2023 को एन.नाईकी पु.नि. मय गठित टीम व नगर पुलिस के साथ सयुक्त कार्यवाही कर आरोपी अरशद पुत्र मुंशी जाति मेव उम्र 38 साल निवासी छतरपुर थाना गोविन्दगढ जिला अलवर को कस्बा नगर से पकडा गया है जो करीब 3 साल से ठगी के रूपये कमीशन पर निकाल कर साईबर ठगों को पहुंचाता है व सैक्सटॉर्शन वीडियो बनाकर रूपये ऐंठने वाले विधि से संघर्षरत 2 बालकों को संरक्षण को गांव ईशनाका थाना नगर से दस्तयाब कर तमिलनाडू पुलिस टीम को सुपुर्द किया गया।
इस कार्यवाही में गठित टीम में हरलाल पु.नि. थानाधिकारी थाना नगर, जयसिंह एएसआई थाना नगर , भूपेन्द्रसिंह एचसी थाना नगर , ताराचंद कानि थाना नगर , अनिल कुमार कानि थाना नगर, हनीफ कानि. थाना नगर, भैरोंसिह कानि थाना नगर , हुकमसिंह कानि. थाना नगर , लोकपति चालक कानि थाना नगर की अहम भूमिका रही ।