भरतपुर जिले में साइबर क्राइम को लेकर अंबाला- छत्तीसगढ़ की पुलिस की दबिश:मचा हड़कंप
भरतपुर,राजस्थान
भरतपुर जिले में साइबर ठगी और सेक्सटॉर्शन के मामले में आरोपियों की तलाश में आज अंबाला साइबर क्राइम और छत्तीसगढ़ पुलिस ने कई इलाकों में दबिश दी। जिसमें कामां पुलिस थाने का जाब्ता भी मौजूद रहा लेकिन पुलिस के हाथ कोई भी आरोपी नहीं लगा। आरोपियों की कोई भी जानकारी पुलिस टीम के द्वारा शेयर नहीं की गई
गौरतलब है कि जब दूसरे राज्यों की जिलों की पुलिस मेवात में दबिश देने आती है तो उन्हें डर होता है कि आरोपियों तक उनके आने की सूचनाएं लीक नहीं हो जाए इस वजह से आरोपियों के नाम ,दबिश का स्थान स्थानीय पुलिस को शेयर नहीं किए गए।
अंबाला साइबर क्राइम और छत्तीसगढ़ पुलिस ने कामां थाना क्षेत्र के विलग, गामडी ,जुरहरा गांव मैं दबिश दी। लेकिन उन्हें वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा।
भरतपुर जिले का मेवात क्षेत्र ठगों का गढ़ माना जाता है जहां के ठगों ने देश के अलग-अलग राज्यों में बिजनेसमैन नेता यहां तक कि मंत्रियों को भी निशाना बनाया है ठगी का मामला दर्ज होने के बाद अलग-अलग राज्यों की पुलिस यहां आती है और आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश देती है दबिश के दौरान कई बार पुलिस का स्थानीय लोगों से सामना भी हुआ है जिस कारण से अन्य राज्यों के या अन्य जिलों से आने वाले पुलिस कर्मचारियों को स्थानीय पुलिस को साथ में लेकर कार्यवाही करनी पड़ती है