नाली निर्माण को लेकर दो पक्षो मे लाठी भाटा जंग: आधा दर्जन घायल, एक रैफर
पहाडी (भरतपुर, राजस्थान/ भगवानदास) पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव जसोती में सडक निमार्ण के दौरान गंदे पानी निकासी को लेकर दो पक्षो मे लाठी भाटा जंग हो गई है। आधा दर्जन घायल हो गए है। जिनका पहाडी सीएचसी मे भर्ती कराया गया हेै गम्भीर घायल को रैफर कर दिया गया है। पुलिस के अनुसार थाने के गांव जसौती में ग्राम पंचायत की ओर से मार्ग में सीमेन्ट टेल बिछाई जा रही थी। जिसमें नाली को लेकर चमन आगरी पुत्र विरम पक्ष के बीच कहा सुनी हो गई। देखते देखते झगडा खूनी सघर्ष मे बदल गया। दोनो पक्षो मे जमकर लाठी भाटा जंग शुरू हो गई ।
जिसमें चमन सिह पुत्र रतन सिह, नरेश सिह पुत्र राधेश्याम, राधा पत्नी चमन, विश्राम पुत्र विरमसिह व राज मिस्त्री गणेश पुत्र मूलचंद निवासी गुडाचंद्रजी करोली अन्य लुहलुहान हो गए है। जिनको पहाडी सीएचसी मे भर्ती कराया गया। सूचना पर पुलिस के पहुचने पर मामला शांत हुआ। गम्भीर घायल विश्राम को रैफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक रिर्पोट दर्ज नही हो सकी है।