मकराना शहर में मालियों की ढाणी में गिरे विद्युत पोल
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। शहर के मालियों की ढाणी में शनिवार को दो जर्जर विद्युत पोल गिर गए। वार्ड नम्बर 27 मालियों की ढाणी से पानी की टंकी को और जाने वाले मार्ग पर कई सालों से जर्जर विद्युत पोल की शिकायतें वार्ड वासियों द्वारा विभाग को दी गई।
लेकिन विभाग द्वारा बड़े हादसे का इंतजार करता रहा। इसी बीच शनिवार को दो पोल अचानक गिर गए एवं पोल के पास खड़ी एक मोटर साइकिल पोल के नीचे दब गई। समय रहते राहगीरों ने विद्युत सप्लाई बंद करवाई तब जाकर राहत की सांस ली गई। समाजसेवी मोहम्मद हयात गैसावत ने बताया कि विभाग को कई बार अवगत कराने के पश्चात भी पोल को बदला नहीं गया और ना ही उसे ठीक किया गया।
इसी प्रकार शहर में कई जगह विद्युत पोल जर्जर हालत में है जिन्हे बदलना आवश्यक है वरना कोई बड़ी दुर्घटना घटित हो सकती है। गैसावत ने बताया कि आगामी बारिश के मौसम में जगह जगह जलभराव की स्थिति बन जाती है और इस तरह विद्युत पोल से करंट का अंदेशा अधिक रहता है।