फ्रूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का हुआ आयोजन
वैर भरतपुर ......राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही 100 दिवसीय कार्ययोजना के अन्तर्गत, आयुक्त खाद्य विभाग एवं औषधि नियंत्रण के निर्देशानुसार बुधवार को मन्दिर श्री दाऊजी महाराज (अग्रवाल समाज वैर) परिसर में C.M.H.O.कार्यालय भरतपुर और किराना परचून संघ वैर के संयुक्त तत्वावधान में फ़ूड लाइसेंस एवं रजिस्ट्रेशन शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में व्यापारियों के खाद्य लाइसेंस बनाने के साथ ही मौके पर रजिस्ट्रेशन किए गए। शिविर में खाद्य सुरक्षा अधिकारी विश्व वंधु गुप्ता ने व्यापारियों को खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियमों के प्रावधानों एवं उपबंधों की जानकारी दी। शिविर में खाद्य कारोबारियों के फ़ूड लाइसेंस व रजिस्ट्रेशन के 60 आवेदन प्राप्त हुए। मोबाइल फूड टेस्टिंग लैब वाहन द्वारा आमजन को सुरक्षित खाद्य पदार्थ के संदर्भ में जागरूक किया गया।
साथ ही मिलेट्स की उपयोगिता की जानकारी देते हुए बताया कि मोटा अनाज स्वास्थ्य के लिए बेहद फायदेमंद होता है ।जिसे लोगो को अपने भोजन में शामिल करने के लिए प्रेरित किया। इसके साथ ही खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया FSSAI के नियमानुसार प्रत्येक खाद्य कारोबारी को फोस्टेक ट्रेनिंग लेना अनिवार्य है।ट्रेनिंग लेने वालों को सर्टिफिकेट जारी किया जावेगा।
इस दौरान किराना परचून संघ अध्यक्ष ओमप्रकाश अजरौदा,हेमंत, विक्की,आदि मौजूद रहे।