भरतपुर संभागीय आयुक्त के सेवानिवृत्त होने पर सम्मान
भरतपुर (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीना) आज भरतपुर में संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल के सेवानिवृत्त होने पर राष्ट्रीय मीणा छात्र महासभा के जिला अध्यक्ष रविन्द्र मीना सिनपिनी ने किया स्वागत और की मुलाकात सामाजिक कार्यकर्ता रविंद्र मीना सिनपिनी ने भरतपुर के संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल का सेवानिवृत्त होने पर स्वागत किया। रविन्द्र मीना सिनपिनी ने बताया कि भरतपुर के संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल बहुत ही अच्छे एवं नेक दिल राजस्थान के वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों में से एक हैं। मीना ने बताया ईमानदार नेक दिल इंसान जिस जगह पोस्टिंग रही उस जगह अपनी अपने काम से अपने नाम से अलग पहचान बनाने वाले हमेशा सच्चाई के लिए तत्पर रहने वाले दीन दुखी लोगों की हमेशा मदद करने वाले पीसी बेरवाल साहब भरतपुर संभागीय आयुक्त बहुत ही अच्छे इंसान हैं
अधिकारी की परीक्षा में पास होना किसी भी जगह महत्वपूर्ण प्रशासनिक अधिकारी के पद पर बने रहना कोई खास बात नहीं है खास बात है प्रशासनिक अधिकारी की तरह बर्ताव समस्याओं का समाधान करने की पहल फील्ड में काम करना लोगों के दिलों पर उनकी समस्याओं का समाधान कर राज करना यह सब बखूबी हमारे राजस्थान के दबंग सीनियर आईएएस अधिकारी भरतपुर के संभागीय आयुक्त पीसी बेरवाल साहब में हैं और हमेशा सर्व समाज से लगाव रखा है ऐसे प्रशासनिक अधिकारी और ऐसी छवि बहुत कम लोग ही बना पाते हैं जनता के दिलों में माननीय बेरवाल साहब की छवि भरतपुर की सर्व समाज में एक अच्छे प्रतिष्ठित व्यक्ति की छवि हैं संभागीय आयुक्त महोदय भारतीय प्रशासनिक सेवा से सफलतम पूर्ण अपने कर्तव्यनिष्ठ सेवा के साथ सेवानिवृत्त होने पर हार्दिक हार्दिक शुभकामनाएं। रविन्द्र मीना सिनपिनी, प्रताप सिंह ,भूपेंद्र सिंह मीना, राजेंद्र सिंह, जीत सिंह एडवोकेट, सहदेव सेवला, धीरेंद्र मीना , राजेंद्र मीणा,वीरेंद्र मालीपुरा, सुखबीर मीना बाई का नंगला, राजकुमार मीणा गिरधरपुर, आदि लोग मौजूद रहे।