साइबर ठगों के खिलाफ पुलिस की जुरहरा में दबिश: ऑनलाइन ठकी के दो बदमाशों को पकड़ा, 343 फर्जी सिम 20 फर्जी एटीएम बरामद
जुरहरा (भरतपुर, राजस्थान) पलवल पुलिस ने साइबर ठगों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है फर्जी सिम कार्ड का एटीएम कार्ड बेचने वाले गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 343 फर्जी सिम कार्ड और 20 एटीएम कार्ड भी बरामद किए हैं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों द्वारा साइबर अपराधों में असम से फर्जी सिम एक्टिवेट करवा कर आरोपियों को दी जा रही थी और उनसे मो से फर्जी बैंक खाते खुलवाए जा रहे थे फर्जी सिम उसे लोगों के साथ धोखाधड़ी की जा रही थी पुलिस ने टीम गठित कर आरोपी खुर्शीद निवासी गांवडी और जमशेद निवासी गोधोला को दबिश देकर गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से पुलिस ने 343 फर्जी सिम कार्ड और 20 एटीएम फर्जी कार्ड बरामद किए फर्जी एटीएम कार्ड उसे ऑनलाइन ठगी के पैसे निकालने का कार्य करते थे और हजारों लोगों को ठगी का शिकार भी बनाया जा चुका है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर ले लिया है और भी खुलासे खुलने की संभावना है