वीसी के माध्यम से जिला कलेक्टर को वल्लभनगर क्षेत्र की स्थिति से कराया अवगत
उदयपुर (राजस्थान/ मुकेश मेनारिया) शनिवार को विसी का आयोजन वल्लभनगर प्रधान कार्यालय में किया गया। जहा के माध्यम से जिला कलेक्टर को वल्लभनगर क्षेत्र से विभिन्न तथ्यात्मक रिपोर्ट के आधार पर अवगत कराया गया। जहा पर पालतू पशुओं में बढ़ रहे लंपी वायरस को लेकर के क्षेत्र की स्थिति से जिला कलेक्टर उदयपुर को विसी के माध्यम से लम्पी वायरस की स्थिति से अवगत कराया गया। वल्लभनगर प्रधान देवीलाल नंगा सीन जिला कलेक्टर को प्रगति रिपोर्ट बताई।जिसके अनुसार लंपि वायरस को देखते हुए पंचायत समिति क्षेत्र के 16000 गायो को टीकाकरण किया जा चुका है। उक्त वायरस के कारण 14 पशुओं के मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। विभाग है मिली जानकारी के अनुसार अब तक 1527 मवेशी संक्रमित हुए है । जिनमे 1076 रिकवर हो चुके है। वही अन्य का उपचार जारी है। पशुपालन विभाग के अनुसार 437 एक्टिव केस है। शनिवार बैठक के दौरान वल्लभनगर देवीलाल नंगारची , तहसीलदार छगन लाल रेगर, पशुपालन विभाग के नोडल अधिकारी नवीन शर्मा, एलएसडी डा पुष्पा वैश्णोई , बीसीएमओ कुलदीप लोहार, बीईओ अनिल पोरवाल, जमनेश मेनारिया सहित अधिकारीगण उपस्थित थे।