विद्युत विभाग की लापरवाही कहें या फिर कहे आपसी वैमनस्य
कामां (भरतपुर, राजस्थान/ हरीओम मीणा) कामां कस्बे के इद्रोली गांव निवासी हरिओम मीणा ने बताया की विद्युत विभाग के कर्मचारी अपनी लापरवाही को छुपाने के लिए नहीं दे पा रहे उपभोक्ताओं को सही सलाह।
- ध्यान दें दिनांक 05/05/2021 में मीटर का पठन (रीडिंग) 3599.00 विद्युत विभाग के कर्मचारी ने अंकित किया था बिल पर।
- उपभोक्ता के मीटर में सही रीडिंग न होने पर उपभोक्ता ने विद्युत विभाग कामा में दी थी शिकायत।
- शिकायत दर्ज कराने के बाद 15/06/2021 दो विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने अपनी लापरवाही छुपते हुए उपभोक्ता के नाम से भर दी 11839.64 ₹ की बीसी।
- फिर वही सवाल :- अब उपभोक्ता मीटर की रीडिंग सही कराएं या फिर भरे बीसी के पैसा या फिर भरे 65000 रुपये । इतनी बड़ी रकम एक परिवार कहा से भर पाऐगा, इसी बात को लेकर परिवार वालो का हाल बेहाल है परिवार के लोगों का विधुत विभाग ने अमन चैन छिन लिया है।।
- उपभोक्ता लगाता रहा है विद्युत विभाग के लगातार चक्कर।
- उपभोक्ता ने 17 -01- 2022 को मीटर चैक कराने के लिए पुनः दी थी शिकायत।।
- लाइनमैन के मीटर चेक करने पर मीटर का पठन (रीडिंग) आया 3599.00 यूनिट
- अभी तक विद्युत विभाग के किसी भी कर्मचारी ने उपभोक्ता के लिए कोई संशोधन नहीं निकाला है ना ही संतुष्टि पूर्ण जवाब दिया है।
- आखिर अब उपभोक्ता हुआ सोचने को मजबूर करें तो करें क्या किसके पास करें शिकायत दर्ज।।