दो दिवसीय राजस्थान साइंस लिट्रेचर फेस्टिवल का हुआ शुभारंभ
नागौर (राजस्थान/ तेजाराम लाडणवा) राजकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय, नागौर तथा विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय ’’राजस्थान साइंस लिट्रेचर फेस्टिवल’’ का शुभारंभ गुरुवार को मुख्य अतिथि जिला कलेक्टर पीयुष समारिया द्वारा दीप प्रज्जवलन एवं सरस्वती पूजन कर किया गया। इस दौरान जिला कलेक्टर ने विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के प्रति जागरूकता एवं जीवन में वैज्ञानिक दृष्टिकोण के महत्व से प्रतिभागियों को अवगत कराया। इस अवसर पर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग के नोडल अधिकारी राजेश गर्ग, प्राचार्य डॉ. डी.आर. गोदारा एवं कार्यक्रम के समन्वयक कमल गुर्जर ने कलक्टर का स्वागत किया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस पर फैलोशिप प्रोग्राम, वाद-विवाद प्रतियोगिता एवं इनोवेशन पिचिंग के सत्र जिसमें नेशनल इंस्ट्यिूट ऑफ प्लांट जीनोम रिसर्च के अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त वैज्ञानिक डॉ. गीतांजली यादव एवं अटल इंक्यूबेशन सेन्टर मणिपाल विश्वविद्यालय जयपुर के विशेषज्ञ डॉ. रविन्द्र यादव के व्याख्यान ऑनलाईन आयोजित किए गए।
इस प्रकार कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार को कार्य एवं अवसर, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता एवं साइंस बुक सेशन आयोजित किए जायेंगे। जिसमें राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के वैज्ञानिक अपना व्याख्यान देंगे। कार्यक्रम के दौरान आयोजित प्रतियोगिताओं में विजेता रहे प्रतिभागियों को विज्ञान दिवस पर राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सम्मानित किया जायेगा। इस दौरान कार्यक्रम के सह समन्वयक रवि सांगवा, हरेन्द्र चाहर, अमित यादव एवं प्राध्यापक जयराम, सुनिल तिवाड़ी, किशोरराम, महेन्द्रसिंह, भागचन्द रेगर, राधेश्याम, नरेन्द्र व्यास, जीवन अरोड़ा, राकेश जांगिड़, संजय खींची, श्रवण सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अंकुर गोस्वामी द्वारा किया गया।