मतदान दिवस पर रहेगा संवैतनिक अवकाश

Jan 9, 2024 - 19:59
Jan 9, 2024 - 20:10
 0
मतदान दिवस पर रहेगा संवैतनिक अवकाश

भरतपुर, 9 जनवरी। राज्य निर्वाचन आयोग के आदेशों के तहत पंचायती राज संस्थाओं के पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव हेतु मतदान दिवस 10 जनवरी को पंचायत समिति नदबई के पंचायत समिति सदस्य वार्ड संख्या 13 में समाविष्ट निर्वाचन क्षेत्रों में स्थित कार्यालयों में सार्वजनिक अवकाश घोषित कर दिया गया है साथ ही पुर्नमतदान की स्थिति में पुर्नमतदान तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

 जिला निर्वाचन अधिकारी लोक बंधु ने बताया कि निर्वाचन क्षेत्र में स्थित औद्योगिक वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में कार्यरत समस्त कामगारों को मतदान दिवस सवैतनिक अवकाश देय होगा ताकि उन क्षेत्रों के मतदाता मतदान कर सकें।

*सूखा दिवस घोषित*

 राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित उपचुनाव कार्यक्रम के तहत जिले की पंचायतीराज संस्थाओं के तहत पंचायत समिति नदबई के वार्ड संख्या 13 (जहांगीरपुर) के पंचायत समिति सदस्य के उपचुनाव हेतु 10 जनवरी को होने वाले मतदान दिवस के लिए 8 जनवरी को सांय 5 बजे से 10 जनवरी को सांय 5 बजे तक निर्वाचन क्षेत्र में तथा निर्वाचन क्षेत्र के 5 किमी परिधीय क्षेत्र में सूखा दिवस घोषित कर दिया गया है।

---00---

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow