श्री बालाजी महाराज की पैदल यात्रा का स्वागत
सीकरी (जयराम सैनी)
श्री बालाजी महाराज पदयात्रा गांव रतीपुर पलवल हरियाणा से चलकर श्री मेहंदीपुर को जाते समय बालाजी कमेटी सीकरी द्वारा जय श्री के गौशाला मंदिर पर स्वागत सत्कार किया गया और सभी यात्रियों को नाश्ता व भोजन आदर सत्कार किया कमेटी के अध्यक्ष विश्राम भगत जी ने बताया कि यह पैदल यात्रा करीब सन 1997 से चली आ रही है और बालाजी महाराज की कृपा रही तो इसी प्रकार जब तक जीवित है यात्रा को सुचारू रूप से यथावत चालू रखेंगे इसे और बालाजी कमेटी सीकरी के अध्यक्ष त्रिलोक सैनी ने बताया है कि हमारा सेवा ही भाव है सेवा के लिए हम बालाजी महाराज की कृपा से जितनी भी यात्रा हमारे सीकरी कस्बे के आसपास से होकर गुजरती है और हमें पता चलता है की कहीं से यात्रा आ रही है और पैदल यात्री यात्रा कर रहे हैं तो उनके लिए कुछ सेवा की जाए उनकी सेवा का आनंद मिलता है इसलिए हम और हमारी टीम हमेशा उनकी सेवा में तत्पर रहती हैं इसीलिए सभी कमेटी के सदस्यों ने मंदिर श्री गौशाला जयश्री में आकर सभी भक्तगणों को प्रसाद में नाश्ता कर कर आशीर्वाद लिया।जिसमे शंकर सैनी,श्री राम,सुभम सतीजा और कमेटी सभी सदस्य मौजूद थे।