पहाडी के पुराने बस स्टेण्ड पर खनन सामग्री के ट्रेलर ने वृद्व को कुचला,मौके पर मौत
पहाड़ी के पुराना बस स्टैण्डलगता हेै आऐ दिन जाम आमजन हेै परेशान
पहाड़ी(डीग) पहाड़ी के पुराना बस स्टैण्ड पर गुरूवार साय करीब 5 बजेे बेटे के साथ बाइक पर बैठकर जा रही अधेड महिला को खनन सामग्री के ट्रेलर ने कुचल दिया। जिसकी मौके पर मौत हो गई है। घटना के बाद भीड जमा हो गई। सुचना पर पुलिस ने पहुचकर शव को कब्जे में लेकर मोरचर्री में रखवा दिया है।ट्रेलर व पिकअप को जप्त कर थाने ले गए है। जबकि चालक भाग जाने मे सफल हो गए है।
जानकारी के अनुसार पहाडी थाने के गांव गंगोरा निवासी जुवेदा(52) पत्नि शौकत अपने बेटे साहिल के साथ बाइक पर बैठकर जा रही थी। पुराने बस स्टेण्ड पर कामां की तरफ खनन सामग्री का ट्रेलर जा रहा था सामने से डग्गेमार पिकअप फिरोजपुर की तरफ जा रही थी। बीच में साहिल बाइक पर अपनी मॉ के साथ सवार था। अचानक पिकअप वाले चालक ने खिडकी को खोला तो बाइक का संतुलन बिगड गया। और जुवेदा गिर गई गुजर रहे ट्रेलर ने उसे कुचल दिया।जिसका सिर कुचलने से मौके पर मोैत हो गई है।घटना के बाद हडंकंप मच गया भारी तादाद मे भी जमा हो गई। सूचना पर पुलिस पहुचकर शव को कब्जे मे लेकर मोरचर्री मे रखने के बाद पोस्टमार्टम कराया गया सब परिजनों को सौंप दिया है
बेहाल हुआ बेटा- मॉ की मौत के बाद साहिल की हालत खराब होने लगी उसका रो -रो कर बुरा हाल हो गया। जिससे आसपास के दुकनदारो ने उसे बडी मुश्किल से वह सम्भाल है।
लगता है जाम आमजन परेशान- पुराने बस स्टेण्ड पर आऐ दिन जाम की समस्या बनी रहती है। यहॉ से स्कूले बच्चो से लेकर आमजन का आवगमन का व्यस्तम मार्ग है। यही से बाजार को जाने केे लिए मुख्य मार्ग जुडता है। उसके बाद प्रशासन की अनदेखी के कारण यहॉ सरकारी जगह पर दुकनदारो ने अतिक्रमण कर रख रास्ते को सुकडा दिया है वही सडक निमार्ण के दौरान तत्कालीन सार्वजानिक निर्माण विभाग के एक अधिकारी ने मिली भगत कर सडक मे घुमा व सडक को सकरा कर दिया है जिससे आऐ दिन जाम कीसमस्या बनी रहती है इसी स्थान पर करीब आधा दर्जन मौते हो चुकी है उसके बाद प्रशासन अपने निजी स्वार्थ के कारण चुपी साधे रहता है। पुलिस ने मौके पर से ट्रेलर व पिकअप को जप्त कर लिया है। चालक भाग जाने मे सफल हो गए हैं
Files