पुलिस ने सीओं गिर्राज मीणा के निर्देशन मे अपराधियो पर कसा शिकंजा अपराधियो मे मंचा हडकंप
पांच साल से फरार आरोपी सहित पुलिस पार्टी पर फयारिंग कर जान लेवा हमले के आरोपी सहित आठ गिरफ्तारअन्य ठिकाने छोड फरार
पहाड़ी(डीग) पुलिस पर जानलेवा हमले करने के मामले में वाछित आरोपी की तलाश में दबिश के दौरान शनिवार को गौतस्करो सहित विभिन्न मामलो में आठ जनो को गिरफ्तार बडी कामयावी हासिल की है। थाना प्रभारी रामअवतार मीणा ने बताया है कि पहाड़ी सीओ गिर्राज सिह मीणा के निर्देशन में गत दिनो कनवाडी गांव में गौतस्कर पर चोरी की गाडी की सूचना पर पुलिस ने दबिश दी थी। गौतस्करो ने पुलिस पार्टी को देख उसपर फायारिंग कर जानलेवा हमला कर फरार हो गए थे। जिसको लेकर पुलिस ने सीकरी/ गोपालगढ/केथवाडा/ जुरेहरा/ क्यूआरटी पुलिस टीम के साथ कनवाडी आदि गांवो मे सर्च आपरेशन चलाकर पुलिस पर फायरिंग कर जानलेवाहमले में नमीष उर्फ निम्मा पुत्र कासम निवासी घाटमीका गोैतस्कर व हत्या के प्रयास मे पंाच साल से फरार आरोपी अयात पुत्र कासम घाटमीका राजकार्य में बाधा व पुलिस पर पथराव करने के मामले का आरोपी कासम पुत्र फजरूनिवासी धीमरी तथा सदिग्ध दस्तयाव शुदा आरोपी अजरूदीन पुत्र रजाक निवासी बडेड थाना पुन्हाना हरियाणा व इसाक पुत्र कासम निवासी घाटमीका /जानू पुत्र फजरू निवासी धीमरी तालिम पुत्र असलूप/ मुकीम पुत्र जमशेद को 107, 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया है।जिन्हे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
पहाड़ी थाने मे गिरफ्तार आरोपी - पांच साल से फरार आरोपी अयात पुत्र कासम घाटमीका राजकार्य में बाधा व पुलिस पर पथराव करने के मामले का आरोपी कासम पुत्र फजरूनिवासी धीमरी तथा सदिग्ध दस्तयाव शुदा आरोपी अजरूदीन पुत्र रजाक निवासी बडेड थाना पुन्हाना हरियाणा व इसाक पुत्र कासम निवासी घाटमीका /जानू पुत्र फजरू निवासी धीमरी तालिम पुत्र असलूप/ मुकीम पुत्र जमशेद को 107, 151 सीआरपीसी मे गिरफ्तार किया गया है।जिन्हे न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।