Sikri- ऑपरेशन एन्टी वायरस क़े तहत पुलिस की कार्यवाही: आठ ठग गिरफ्तार, दस मोबाईल और 83000 रूपये बरामद
सीकरी (शैलेंद्र गर्ग) सीकरी थाना पुलिस ने डीएसटी टीम डीग व रेंज स्पेशल टीम द्वारा कार्यवाही की गईं।आठ साईबर ठगो को गिरफतार किया गया। कब्जे से 10 मोबाईल फोन मय 12 सिम , एक एटीएम कार्ड, 4 फर्जी सिम, व दो मोटर साईकिल सहित कुल 83,200 रूपये नगद जब्त किये। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखवीर की सूचना पर सहीदन मोड से लवान घाटी की तरफ जाने वाली सडक के पास सरसो क़े कटे हुए खेतो मे से मुलजिमान अरमान उर्फ मुज्जी पुत्र कुर्सीद निवासी सेमला खुर्द पुलिस थाना गोविन्दगढ, साहिन पुत्र समसुदीन उर्फ समसू निवासी बूडली, मुस्ताक उर्फ गांधी पुत्र दीनू निवासी बूडली,रिजाकुल उर्फ वक्की पुत्र जमशेद निवासी बेला, बिलाल उर्फ बिल्ला पुत्र अब्दुल रहमान निवासी डायना का बास, यूनिस पुत्र दीन निवासी बूडली, सद्दाम उर्फ खूटी पुत्र रहीमा निवासी बूडली, फरीद पुत्र हरीसिंह निवासी रुंध खोह को पकड़ा और उनके कब्जे से साईबर ठगी के काम मे लिये जा रहे कुल 10 मोबाईल फोन मय 12 सिम व एक एटीएम कार्ड, चार फर्जी सिम, 2 मोटरसाईकिल सहित कुल 83,200 रूपये नगद को जप्त किया जाकर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया । सभी आरोपियों द्वारा अनजान व्यक्तियो को फर्जी लडकी बनकर विडियों कॉल व सैक्स चैट के जरिये सेक्स टॉर्सन के बहाने भोले भाले लोगो को फसांकर फर्जी अकाउंटो मे ठगी के रूपये डलवाकर ठगी करते हे। इस पर सभी आरोपियों से पूछतास की जा रही हे।