सीकरी पुलिस की कार्यवाही: दस दिन से फरार दो गौतस्कर गिरफ्तार
सीकरी (शैलेंद्र गर्ग) सीकरी थाना पुलिस ने दस दिन पूर्व पकड़ी गौवंश की गाड़ी मे फरार गौतस्करों मे गौवंश सप्लाई करने क़े दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि दस दिन पूर्व थाना जाप्ता और स्पेशल टीम टीम द्वारा पालकी चौराहा पर नाकाबंदी कर गौतस्करो की गाडी का पीछा कर पिकअप गाडी को पकडा गया।जिसमें से 9 गौवंश को जब्त किया जाकर दो गौतस्करों इदरीश और साजिद उर्फ सज्जी को गिरफतार किया जिसपर मामला दर्ज कर पकड़े गौतस्कर से पूछतास की जिसपर गौवंश को भरवाने क़े आरोपियों की जानकारी मिली और सत्यापन करने क़े बाद टीम क़े द्वारा राजू पुत्र खेताराम बंजारा निवासी गोपीपुरा थाना कोटपूतली और भागीरथ पुत्र भैरूसिह निवासी आलमपुर थाना बानसूर को गिरफ्तार किया गया उनसे जानकारी करने पर बताया बंजारा जाति के हे जो दौसा व आस पास के जिलो में रहकर गांव व जंगलो मे घूमने वाली आवारा गायो को व बछडो (गौवंश) को इकटठा करते हे । इकटठा की गयी गौवंश को पैसा लेकर गौतस्कारो को बेच देते हे। उक्त मुलजिमान राजू व भागीरथ बंजारा द्वारा पकड़े दोनों गौतस्करो से नो गौवंश क़े18000 रुपये में बेचना पाया गया है।