जनसुनवाई में गौकसी,बिजली, पानी,पीएमबाई कि किस्त का मुददा छाया रहा क्षेत्र में आऐ दिन गौवंश की गोली मारकर हत्याओं में गिरफ्तारी नही होने को लेकर लोगो का जनसुनवाई में भडका आक्रोष
नाम-दो 24 घंटे में गिरफ्तारी होगी गौतस्करो को कोई राहत नही- नौेक्षम चौेधरी विधायक कामां जनसुनवाई में गौकसी,बिजली, पानी,पीएमबाई कि किस्त का मुददा छाया रहा क्षेत्र में आऐ दिन गौवंश की गोली मारकर हत्याओं में गिरफ्तारी नही होने को लेकर लोगो का जनसुनवाई में भडका आक्रोश
पहाड़ी(डीग)पहाड़ी के पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार को जनसुनवाई के दौरान गौसेवको ने गौतस्करी की गिरफ्तारी पर लगाऐ सांवलिया निशान विधायक बोली नामजद रिर्पोट दो २४ घंटे में गिरफ्तारी होगी गौतस्करो को कोई राहत नहीेेेे दी जावेगी।
कामां विधायक नौक्षम चोैधरी द्वारा पहाडी पंचायत समिति सभागर मे क्षेत्र की जनसमस्याओ को लेकर चल रही जनसुनवाई में गोैरक्षक कुलदीप बैंसला ने शिकायत करते हुए कहॉ की मेंवात में आऐ दिन गौवंश की गोली मारकर,गौवध कर हत्या का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा है।गत दिनो पाण्डेका गांव मे गौवंश की गोली मारकर हत्या करने के मामले पुलिस आज तक खुलासा तक नही कर पाई है। ना ही पूर्व में नामजद मुकदमों में गिरफ्तारी हो सकी है।गौहत्याओ को लेकर लोगो मे अच्छी खासी नाराजगी दिखाई दी गई। जिसपर विधायक ने गौतस्करो के खिलाफ नामजद एफआई आर देने पर २४ घंटे में गिरफ्तारी कराने व गौतस्करो को कोई राहत नही देने की बात कहते हुए पुलिस अधिकारियो को आवश्यक निर्देश दिए है।
शिविर में सलाह पर दिया जबाब
शिविर मे गौकसी के मामले नही उठाने की सलाह पर कुलदीप बैसला बोले ेेरोज गाय कट रही हेै। हम बहस नही करेगे तो कब करेगे इस मेवात क्षेत्र मे ये समस्याऐ तो है। बैसला ने पूछे जाने पर बताया है की आऐ दिन क्षेत्र मेें गौतस्करी गौवंश को गोली मार गौहत्याऐ की जा रही है।और कोई खुलास नही हो रहा है।पहाडी थाने मे हाल में मुकदमा नम्बर ३/२०२४ नामजद गौतस्कर खुले मे घूम रहा है जो आज भी राजस्थान से हरियाणा मे सरकारी नौकरी पर जा रहा पुलिस को पता है फिर भी गिरफ्तारी नही हो रही है।
जनसुनवाई के दौरान लम्बे समय से पीएमवाई की राशि नही डाले जाने,कस्बे मे पाइप लाइन होने के बाद पीने का पानी उपलब्ध नही होने,चिकित्सालय में अव्यवस्थाए चंन्दूपुरा में पीडब्लूडी विभाग द्वारा बनाई सडक़ मार्ग मे नालियो का निर्माण नही होने शिविर मे बिजली पानी अतिक्रमण आदि की समस्याऐ के समाधान के लिए अधिकारियो को निर्देशित किया गया।इस मोैके पर उपखण्डाधिकारी सुनीता यादव,तहसीलदार अनील कुमार वर्मा,सीओ गिर्राज सिह मीणा, विकास अधिकारी देशवीर सिह, सहायक अभियंता आनंद तिवारी सहित अन्य विभागो के अधिकारी कर्मचारी सहित भाजपा के बच्चू सिह छावडी, ताहिर हुसेन, नोमान खॉ, अली हुसेन, कुलदीप बैसला,हब्बू सरपंच आदि मोजूद थे।