कामां विधान सभा के अमरूका में दस सितम्बर को सी.एम की सभा, अमरूका में सभा स्थल पर तैेयारियॉ जोरो पर ,अधिकारियों ने लिया जायजा
गंगापुर में सी.एम विजिट के दौरान सुरक्षा मेें गडबडी पर कामां सी.ओं सस्पेण्ड ,पहाडी सीओ ने कामां का अतिरिक्त सम्भाला चार्ज, विधायक के विरोधी मे हडकंप
पहाड़ी(डीग) कामां विधान सभा के अमरूका में दस सितम्बर को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा प्रस्तावित है। जिसकी तैयारियो जोरो पर चल रही है। विशाल पण्डाल बनाया गया है। गत दिनो अधिकारीओं ने दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया है। कामां सीओं के खिलाफ गंगापुर में सुरक्षा में लापरवाही को लेकर निलम्बन की कार्रवाही से पुलिस महकमें में हडकंप मचा हुआ है। क्योकि अमरूका सभा के दौरान सुरक्षा में कोई गडबडी नही हो उसके लिए पुलिस, प्रशासन चौकना बना हुआ है।
पुलिस, प्रशासन चौकन्ना विरोध करने वालो को करा रहा पांबद
बुधवार रात्रि को अमरूका के समीप उभाका जोधपुर गांव में काग्रेस की विधायक का विरोध कर रहे अकबर खॉ के घर पुलिस की दो गाडी रात्रि में पहुचने पर हडकंप मच गया है। लेकिन तीनो बाप बेटे घर नही मिलने पर पुलिस को बैरंग लोटना पडा। आंशका व्यक्त की जा रही है प्रशासन को डर है विधायक के विरोधी दल सी.एम की सभा मे गडवडी कर सकता है। जिसको लेकर पुलिस न्यायालय के आदेश की पालना में नोटिस के आधार पर पांबद करने मे जुटी है।हालाकि ऐसे दर्जनो लोगो को पाबंंदी का नोटिस जारी हो चुके है। सवाल यह है यदि पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में लापरवही रही तो कामां के सी.ओं विजय कुमार सिह की तरह किसी भी अधिकारी पर गाज गिर सकती है।
इनका कहना-
-कमरूदीन खान कैथवाडा थाना प्रभारी ने बताया है कि हमने बुधवार रात्रि को जोधपुर में कोई दबिश आदि नही दी गई है।
-रामअवतार मीणा थाना प्रभारी पहाडी ने बताया है की पुलिस पाबंदी का नोटिस लेकर गई होगी।
-जोधपुर निवासी अकबर खॉ का कहना है देर रात्रि को घर पर पुलिस की दो गाडीयॉ गई थी। जो मुझे व मेरे बेटो को पूछकर गई थी। घर में पत्नि हार्ट अटैक मरीज है। राजनेतिक दबाब में हम पर सिकजा कसा जा रहा है लौकतंत्र मे हमे दबाया जा रहा है। यदि नोटिस तामील करना है तो दिन मेे भी पुलिस आ सकती है। पुलिस को लेकर एस.पी साहव व आई जी साहव को बेटे ने फोन पर इसकी जानकारी दे दी है।
Files