पुलिस ने नो गौवंश सहित दो गौतस्करो को पकड़ा :एक पिकअप,15 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद
कुख्यात गौतस्कर गिरफ्तार ,दोसा ,महुआ,अन्य थानो के लगभग 14 मुकदमे दर्ज,आरोपी ने 2013 में भी दौसा क़े महुआ थाना में एक पुलिसकर्मी की कुचल की हत्या की थी।
सीकरी,डीग
सीकरी थाना पुलिस ने स्पेशल टीम क़े साथ गौतस्करी पर कार्यवाही करते हुए एक पिकअप को पकड़ा तथा कुख्यात गौतस्कर सहित दो गौतस्कर पकड़े और 15 लीटर अवैध हथकड़ शराब बरामद की। थानाधिकारी मुकेश कुमार ने बताया कि मुखबिर से गौतस्करी की सूचना मिली जिस पर पालकी गांव के चौराहे पर नाकाबंदी कराई गई जिस पर दौराला की तरफ से एक पिकअप गाड़ी तेज गति पर आती दिखी और पुलिस जाप्ता को देखकर वह भागने लगी जिसका पीछा किया। पीछा करते वक्त गाड़ी का टायर पंचर होने के बाद गाड़ी को वह छोड़कर भाग निकले जिसमें तीन गौतस्कर जो खेतों में भाग रहे थे पुलिस ने पीछा करक़े दो गौतस्करों को पकड़ लिया। गाडी मे नो गौवंश निर्दयापूर्वक भरे हुए थे और गाड़ी क़े केबिन में देखा तो 15 लीटर हथकड़ शराब पाई गई। और गौतस्करों से नाम पूछा था एक ने अपना नाम इदरीश उर्फ बहरा पुत्र खान मोहम्मद निवासी फतेहपुर और तथा दूसरे ने साजिद उर्फ सज्जी पुत्र इदरीश निवासी उटावड़ हरियाणा बताया। जब उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने भागने वाले का नाम ताहिर पुत्र अहमद निवासी घाटमीका का बताया।
पूछताछ करने के बाद पता लगा कि इदरीश उर्फ बहरा जाति मेव निवासी फतेहपुर थाना पहाड़ी कुख्यात गौतस्कर है उसके विरुद्द गौतस्करी, हत्या, हत्या का प्रयास जैसे गंभीर मुकदमे दर्ज है । आरोपी पर दोसा ,महुआ,अन्य थानो के लगभग 14 मुकदमे दर्ज हैं। और अभी 6 महीने पहले एक मानपुर थाने में होमगार्ड को कुचलकर हत्या करने के मामले में वांछित चल रहा है। और आरोपी ने 2013 में भी दौसा क़े महुआ थाना में एक पुलिसकर्मी की कुचल की हत्या की थी। जिसमें यह गिरफ्तार होकर वापस छूट चुका है। इस मामले में भी जानकारी की जा रही है और आरोपी साजिद भी कामा थाने के एक आर्म्स एक्ट के मामले में वांछित चल रहा है। जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। और दोनों आरोपी गौतस्करो को गिरफ्तार किया है। तथा मुक्त कराये नो गौवंश को मेडिकल करवाकर सुरक्षित गौशाला भिजवाया और पकड़ी गाड़ी की जो पिकअप गाड़ी की जब मलिक का पता किया तो मालिक हरियाणा क़े कटवास क़े साहिल नामक युवक क़े होनें की पता लगा जिसपर भागे गौतस्कर और पिकअप मालिक की तलाश की जा रही हे
- शैलेन्द्र गर्ग