अवैध हथियारों और साइबर ठगी क़े आरोपियों की गेंग पर बड़ी कार्यवाही
सीकरी :- पहाड़ी उपखण्ड क़े कैंथवाड़ा थाना पुलिस ने अवैध हथियारो का निर्माण और खरीद फरोख्त , साईबर ठगी तथा चोरी के वाहनो की तस्करी करने वाले संगठित अपराधियों की अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 आरोपियों को पकडकर उनके कब्जे से 4 हथियार मे 1 बंदूक 12 बोर , एक बंदूक /पोना 315 बोर , दो कट्टा 315 बोर, 3 जिन्दा कारतूस 315 बोर,एक मोबाईल फोन मय फर्जी सिम , एक पिकअप तथा काटी गई मोटरसाईकिल क़े अलग अलग पार्टस क़े साथ जप्त की।
थानाधिकारी मदन लाल मीणा ने बताया कि एस.ओ.जी जयपुर से प्राप्त आसूचना के आधार पर डीएसटी टीम डीग क़े द्वारा सूचना दी गई कि धर्मशाला गावॅ के पास कैथवाडा-लुहेसर सडक पर तारिफ नाम के व्यक्ति की कबाडे की दुकान है। जो कबाडे की आड मे अपने भाई अलीमोहम्मद के साथ मिलकर अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त का काम करते है। जिनक़े पास आज हथियार देने क़े लिये पिकअप गाडी से बाहर से कुछ व्यक्ति आये हुये है। उक्त सूचना की तस्दीक कर और कार्यवाही हेतु जाप्ते को डीएसटी टीम क़े साथ कार्यवाही क़े लिए रवाना किया और सूचना क़े आधार पर बताये साकेंतिक स्थान गांव धर्मशाला क़े पास कैथवाडा-लुहेसर सडक के पास पहूॅचे जहॉ मुलजिमानो क़े कब्जे से 1 बन्दूक 12 बोर , एक बंदूक/पोना 315 बोर,2 कट्टा 315 बोर ,3 कारतूस 315 बोर जिन्दा एक मोबाईल फोन मय फर्जी सिम , एक पिकअप तथा काटी गई मोटर साईकिल क़े अलग अलग पार्टस किये जब्त किये।जिनके बाद मौक़े से खलील पुत्र समसुदीन निवासी अहमदबास थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूॅह मेवात,आलमदीन पुत्र मोहम्मदखॉ निवासी हाजीवास कैथवाडा थाना कैथवाडा,तस्लीम पुत्र खलील निवासी फिरोजपुर हरियाणा, नाजिर पुत्र खलील निवासी अहमदबास थाना फिरोजपुर झिरका जिला नूॅह मेवात,छिन्दरसिहॅ पुत्र रतनसिहॅ निवासी लवाण थाना सीकरी, तारीफ पुत्र रहमत निवासी बिछोऱ थाना बिछोऱ जिला नूहॅ मेवात हरियाणा हाल निवासी धर्मशाला थाना कैथवाडा तथा अलीमोहम्मद पुत्र रहमत जाति सक्का निवासी बिछोर थाना बिछोर जिला नूहॅ मेवात हरियाणा हाल निवासी गाव धर्मशाला थाना कैथवाडा को गिरफ्तार किया गया।सभी से हथियारों की सप्लाई क़े बारे मे जानने क़े प्रयास किये जा रहे हे।
- शैलेन्द्र गर्ग