पहाड़ी थाने मे लोक सभा चुनावो के तहत दो राज्यो की पुलिस ने कानून व्यवस्था को लेकर मिटिंग आयोजित
लोकसभा चुनावो के मददेनजर कानून व्यवस्था ंएवं वाछित अपराधियो की धरपक्कड को लेकर सोमवार केा अन्र्तराज्यीय सीमावर्ती थानो की पुलिस के साथ पहाड़ी थाने में मिटिंग का आयोजन िकया गया
पहाड़ी(डीग)लोकसभा चुनावो के मददेनजर कानून व्यवस्था ंएवं वाछित अपराधियो की धरपक्कड को लेकर सोमवार केा अन्र्तराज्यीय सीमावर्ती थानो की पुलिस के साथ पहाड़ी थाने में मिटिंग का आयोजन िकया गया।
जिला पुलिस अधिक्षक डीग के राजेश मीणा के आदेशानुसार लोकसभा के भयमुक्त व निष्पक्ष चुनाव क राने के लिए कानून व्यवस्था बनाऐ रखने के लिए वांछित अपराधियो की धरपक् कड हेतु सीमावर्ती हरियाणा राज्य के पुलिस थानो के आलाअधिकारीयो के साथ अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सतीश यादव, पहाड़ी सर्किल के वृताधिकारी गिर्राज मीणा थाना प्रभारी बनीसिह,गोपालगढ़ थाना प्रभारीविजय सिह, हरियाणा के फिरोजपुर झिरका के थाना प्रभारीअमनसिह, पुन्हाना के जसवीरसिह, वृताधिकारी प्रदीप कुमार खत्री,विछोर के थाना प्रभारी हुकमसिह के साथ सयुक्त मिटिंग कर विभिन्न बिन्दुुओ पर चर्चा की गईहै।जिसमें लोकसभा चुनावो को कानून व्यवस्था व अपराधियो की धरपक् कड पर कार्ययोजना को अंन्तिम रूप दिया गया है।सीमा पर लगाऐ गए नाको के बारे में विस्तार से चर्चा की गई है। ताकि अपराधियो पर शिकंजा कसा जा सके।