पुलिस और एसटीएफ के जवानों निकाला फ्लैग मार्च ,भय मुक्त होकर मतदान करने का दिया संदेश
डीग 17 मार्च लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद आचार संहिता लागू होते ही लोक चुनाव में शांति व्यवस्था की तैयारीयो को लेकर रविवार को तहसीलदार जुगिता मीणा और सी आई आर के मीणा के नेतृत्व में पुलिस और आर ए सी के जवानों ने डीग शहर और ग्रामीण अंचल में फ्लैग मार्च निकाला। फ्लैग मार्च में पुलिस के जवानों ने निष्पक्ष और भयमुक्त होकर मतदान का संदेश दिया।
पुलिस का फ्लैग मार्च डीग थाना कोतवाली से शुरू होकर समूचे शहर में होते हुए वहज मालीपुरा ,नगला मोती , इकलहरा ,बद्रीपर ,गदालपुर , श्री पुर भीलमका आदि गावो में होकर निकाला गया।
लोकसभा चुनावो की घोषणा होते ही आदर्श आचरण संहिता लागू होने पर उसकी पालना में नगर परिषद के कार्मिकों द्धारा शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे विभिन्न पार्टी और नेताओं के पोस्टर बैनर होर्डिंग उतारे।
- नीरज जैन