जुरहरा से अलवर और मथुरा रोडवेज बस हुई रवाना
जुरहरा ,डीग
मत्स्य परिवहन अलवर की रोडवेज बस जुरहरा से सुबह 6:30 बजे चल कर पहाड़ी , सीकरी, गोविंदगढ़ होती हुई अलवर, 9:30 पर पहुंचेगी और शाम को 4:00 बजे अलवर से जुरहरा 7:15 बजे जुरहरा वापस आएगी जिसको महेश वृंदावनिया तथा तोताराम खंडेलवाल (उपाध्यक्ष वैश्य महासम्मेलन इकाई जुरहरा) ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया
लोहागढ़ आगार की रोडवेज बस जुरहरा से सुबह 8: 00 बजे वाया डीग- गोवर्धन होते हुए मथुरा के लिए बस को सरपंच लक्ष्मण साहू तथा करण अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । रोडवेज बस के अधिकारी, ड्राइवर व कंडक्टर का कस्बे के लोगों ने तिलक लगाकर, माला पहनाकर शाल ओढ़ाकर , दुपट्टे पहना कर, मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया।
कस्वे व आसपास के गांव के लोगों और व्यापारी में देखा गया भारी उत्साह
बस स्टैंड पर मौजूद रहे सरपंच लक्ष्मण साहू, वृह्मदेव शास्त्री , डॉ महेश वृंदावनिया, अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के संरक्षक ओम प्रकाश अग्रवाल व ओमप्रकाश मोदी , अध्यक्ष मोर मुकुट जैन , मंत्री भूपेंद्र खंडेलवाल , कोषाध्यक्ष करण अग्रवाल, तरुण जैन, पिंटू जैन, मुकेश अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल, सह मंत्री प्रदीप जैन, सुभाष खंडेलवाल , धीरज गुर्जर, प्रमोद रोहिल्ला, सुरेन्द्र जंगम, घनश्याम पांचाल, पूरन माली, रविंद्र खंडेलवाल, लोकेश जैन, हेमराज जैन, नितिन खंडेलवाल, संदीप जैन, विनोद मानवी, राजू जांगिड़, , सोनी सचदेवा, रोहतास दीवान, मुकेश जमालगाड़िया, हरीश खंडेलवाल आदि लोग मौजूद थे ।